जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने मंगलवार सुबह एक ही मामले में बिजली विभाग के दो अभियंताओं को रिश्वत लेते पकड़ा है। दोनों डिस्कॉम से जुड़े हैं।
एक अधिकारी जोधपुर विद्युत वितरण प्रसारण निगम में अतिरिक्त मुख्य अभियंता नरेंद्र कालरा है जबकि दूसरा झुंझूनू में तैनात जूनियर इंजीनियर है। एसीबी की टीम इनके घरों की तलाशी भी ले रही है।
बीकानेर के रहने वाले जितेंद्र सिंह ने एसीबी बीकानेर के समक्ष एक परिवाद पेश कर बताया था कि वह एक कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर है। कंपनी द्वारा विभिन्न इलाकों में किए गए कार्य के बिलों के भुगतान के लिए जोधपुर डिस्कॉम में तैनात अतिरिक्त मुख्य अभियंता नरेंद्र कालरा परसेंटाइल के आधार कमीशन मांग रहे हैं।
प्रतिशत के हिसाब से यह राशि लाखों में बनती है। इसकी शिकायत पहले बीकानेर कार्यालय में की गई थी। बाद में सत्यापन के बाद मंगलवार को एसीबी की जोधपुर टीम ने प्रसारण निगम कार्यालय न्यू पावर हाऊस पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता नरेंद्र कालरा को 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा।
इसी प्रकार की कार्रवाई एसीबी ने झुंझूनू में की जहां अधिशाषी अभियंता सत्यवीर धनखड़ को 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। बीकानेर में एसीबी एसपी ममता विश्रोई और जोधपुर में अधीक्षक अजयपाल लांबा ने उक्त कार्रवाई की।
दोनों आरोपियों को पूर्व में 30 व 50 हजार की रिश्वत राशि दी जा चुकी थी मगर शेष राशि के बारे में सत्यापन होने पर मंगलवार को कार्रवाई को अंजाम दिया गया।