नई दिल्ली। नोटबंदी के एक महीने बाद सरकार ने कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए कुछ बेहद खास ऐलान किए थे। इन्हीं में एक था कि अगर आप पेट्रोल पंप पर डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए पेट्रोल या डीजल खरीदते हैं तो आपको कीमत में 0.75% छूट मिलेगी।
अब ये तय हो गया है कि ये छूट आपको सोमवार मध्य रात्रि रात 12 बजे के बाद से मिलने लगेगी। सरकार की मंशा पेट्रोल पंप पर पीएसयू को बढ़ावा देने की थी।
जब आप पेट्रोल पंप पर अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या मोबाइल वॉलेट के जरिए पेमेंट करेंगे तो डिस्काउंट का पैसा अगले तीन दिन में आपके उसी खाते में आ जाएगा जिससे आपने पेमेंट किया है।
इन डिस्काउंट का ऐलान करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि सरकार प्रयास करती रही है कि क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड या ई-वॉलेट के प्रोयग को बढ़ावा दिया जाए। पिछले एक महीने में यह बढ़ता हुआ दिखा भी है। सरकार इसे और बढ़ावा देना चाहती है। एक तरफ कैशलेस इकोनॉमी होगी और दूसरी तरफ डिजिटलीकरण का प्रयास होगा।