कराची। मैच फिक्सिंग में सजा काट चुके पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सलमान बट्ट ने उम्मीद जताई है कि उनके हालिया प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ता उन्हें एक और मौका देंगे।
बट्ट ने कहा कि क्रिकेट में वापसी के बाद से अब तक मैंने शानदार प्रदर्शन किया है और इससे मेरे अंदर काफी आत्मविश्वास पैदा हुआ है। अगर मुझे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौका मिलता है तो अपने इस प्रदर्शन को मैं आगे भी जारी रखना चाहता हूं।
गौरतलब है कि बट्ट ने गत वर्ष सितंबर में घरेलू क्रिकेट में वापसी की थी जहां उन्होंने नेशनल वनडे कप में 536 रन बनाए थे। इसके बाद हाल ही में हुए नेशनल ट्वंटी -20 कप में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।
हाल ही में ऐसी खबरें आई थी कि बट्ट को यूएई में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में मौका मिल सकता है लेकिन चयनकर्ताओं ने फिलहाल इस मामले में चुप्पी साध रखी है।
बट्ट पर अगस्त 2010 में प्रतिबंध लगाया गया था जब वह 26 वर्ष के थे और उस समय तक वह 33 टेस्ट, 78 वनडे और 24 ट्वंटी-20 मैच खेल चुके थे।