नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में भारतीय वायुसेना के एक बर्खास्त अधिकारी को पंजाब से अरेस्ट किया है।
गिरफ्तार रंजीत सिंह पंजाब में वायुसेना का नॉन-कमीशनड ऑफिसर था। आईएसआई समर्थित खुफिया गिरोह के भंडाफोड़ के बाद भारतीय खुफिया एजेंसियों ने संसद पर आतंकी हमले की आशंका जताई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रंजीत मूलत: केरल का रहने वाला है। वह पंजाब के बठिंडा में भारतीय वायुसेना में तैनात था। रंजीत आईएसआई के साथ संबंध के आरोप में गिरफ्तार सातवां व्यक्ति है। रणजीत की गतिविधियों की निगरानी की जा रही थी। उसके खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों द्वारा सबूत मुहैया कराने के बाद वायुसेना ने उसे बर्खास्त कर दिया था।
रंजीत को गिरफ्तार कर दिल्ली लाया गया है। आरोप है कि रंजीत ने आईएसआई समर्थित जासूसी गिरोह के संचालकों से ई-मेल के माध्यम से गुप्त सूचना साझा की। पुलिस के मुताबिक रंजीत को एक महिला ने जासूसी के जाल में फांसा था। उक्त महिला से उसकी मुलाकात एक सोशल नेटवर्किंग साइट के माध्यम से हुई थी।