सबगुरु न्यूज-आबू रोड। वैश्य फैडरेशन की जिला बैठक को संबोधित करते हुए फेडरेशन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती तारा भंडारी ने कहां कि आज के आर्थिक एवं सामाजिक युग में वैश्य समुदाय पूरे देश एवं विश्व की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन वैश्य समाज को संगठित कर अग्रिम पंक्ति में लाने का अभिनव प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिले मे मंडलवार इकाईयो का शीघ्र गठन कर कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
रविवार को आबूरोड के मावल स्थित एक होटल के सभागार में अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की जिले मे इकाई गठन को लेकर आयोजित फेडरेशन की प्रथम बैठक में जिले के वैश्य समुदाय के अग्रवाल, जैन, खंडेलवाल, माहेश्वरी इत्यादि समाजों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस मौके पर सभी ने एक स्वर में कहा कि राष्ट्र उत्थान में वैश्य समाज की भागीदारी बढ़नी चाहिए। हमारा समुदाय अपने विशेष गुणों के कारण सदैव इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अपना स्थान दर्ज कराता रहा है ।
तारा भंडारी ने सभी से मुखातिब होते हुए कहा कि आज जिले के प्रतिनिधि एकत्रित हुए हैं यह एक अच्छा कदम आगे बढ़ा है आने वाले समय में हम संगठन के माध्यम से जिले में एकजुटता के साथ कई रचनात्मक कार्य शुरू करेंगे। बैठक में अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद स्वर्गीय रामदास अग्रवाल को याद करते हुए सभी ने उन्हें प्रेरणा स्रोत बताया।
बैठक में उपस्थित फेडरेशन के जिला अध्यक्ष एवं शिवगंज पालिका उपाध्यक्ष मनीष सर्राफ ने संगठन के कार्य विस्तार में सहयोग एवं समर्थन कर वैश्य समुदाय से अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आवाहन किया। इस मौके पर प्रदेश सदस्य हनुमान अग्रवाल रेवदर ने संगठन को प्रभावी और वैश्य समुदाय की आवश्यकता और अपेक्षा के अनुरुप बताते हुए सभी को इस में भाग लेने का आग्रह किया।
इसी प्रकार जिला कार्यकारी अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने इस संगठन को समय की सबसे बड़ी मांग बताया। महासम्मेलन जिला उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी लोकेश खंडेलवाल सिरोही ने कहा कि इस मंच के माध्यम से वैश्य समुदाय की प्रतिभाओं को आगे लाने में मदद मिलेगी। जिला महामंत्री नरेंद्र खंडेलवाल सांतपुर ने भी विचार व्यक्त किये।
बैठक में जिले के 10 मंडलों की कार्यकारिणी शीघ्र बनाने पर चर्चा की गई। इस अवसर पर आबूरोड फेडरेशन इकाई के अध्यक्ष दीपेश अग्रवाल, दिनेश कुमार जैन आबूरोड, एडवोकेट महेश अग्रवाल शिवगंज, पिंटू अग्रवाल मावल, जय किशन खंडेलवाल पिंडवाड़ा, मनीष अग्रवाल आबूरोड, डॉ हरिनारायण सहित बड़ी संख्या में फेडरेशन के जिले से आए प्रतिनिधि एवं सदस्यगण मौजूद थे ।