Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Divorce problem-तलाक समस्या का समाधान नहीं होता - Sabguru News
Home Lifestyle Divorce problem-तलाक समस्या का समाधान नहीं होता

Divorce problem-तलाक समस्या का समाधान नहीं होता

0
Divorce problem-तलाक समस्या का समाधान नहीं होता

not good cooking fluffy trends cannot be ground for divorce : bombay high court to husband

पति-पत्नी का रिश्ता बड़ा ही अटूट होता है जिसमें कई तरह के उतार-चढ़ाव आते हैं पति-पत्नी को आपस में एक दूसरे का साथ देकर इस रिश्ते को निभाना होता है|

कई बार कुछ गलतफहमियों से या दोनों में से किसी एक ही गलती से या दोनों की गलती से कुछ समस्याएं खड़ी होती हैं और उसका समाधान तलाक सोच लिया जाता है जब की तालाक कोई समाधान नहीं होता|

तलाक और कई मुसीबतो को बुलावा होता है अगर पति पत्नी के रिश्ते में किसी तरह की समस्या आ रही है तो वह समस्या का समाधान निकालें ना कि एक दूसरे के पवित्र रिश्ते को खत्म करने की सोची अधिकतर मामलों में तलाक का प्रस्ताव पति द्वारा ज्यादा आता है इसके कई कारण हो सकते हैं|

महिलाओं के पक्ष के बात करें महिलाओं के साथ इस तरह की चीज बड़ी कम होती है महिलाएं इस कोशिश में रहती हैं कि किसी तरह से जो भी समस्या है उसका समाधान हो रिश्ते में किसी तरह का मनमुटाव ना बने लेकिन ऐसे जरूरी नहीं कि पुरुष हमेशा गलत होते हैं गलती महिलाओं की तरफ से भी हो सकती है तो इस स्थिति में पति-पत्नी दोनों को एक दूसरे का सहारा बन कर आगे बढ़ना होना चाहिए ना की किसी प्रकार की समस्या हो और बढ़ावा देकर तलाक जैसी स्थिति पर पहुंचना चाहिए|

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE