Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दिव्या दत्ता को दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन पुरस्कार – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood दिव्या दत्ता को दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन पुरस्कार

दिव्या दत्ता को दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन पुरस्कार

0
दिव्या दत्ता को दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन पुरस्कार
Divya Dutta elated with first Dadasaheb Phalke Film Foundation Award
Divya Dutta elated with first Dadasaheb Phalke Film Foundation Award
Divya Dutta elated with first Dadasaheb Phalke Film Foundation Award

मुंबई। लोकप्रिय अभिनेत्री दिव्या दत्ता को फिल्म ‘चॉक एंड डस्टर’ में उनकी भूमिका के लिए दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

इसे पाकर वह बेहद उत्साहित हैं। दिव्या ने ट्विटर पर पुरस्कार की ट्रॉफी हाथ में लिए अपनी एक तस्वीर साझा की है।

हॉलीवुड की हॉट न्यूज पढने के लिए यहां क्लीक करें
जानिए वेनेसा पर्स में क्यों रखती है 20 लिपस्टिक
गायिका शेरिल, लियाम पेन ने बेटे का नाम रखा ‘बीयर’

तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा कि चॉक एंड डस्टर में नकारात्मक भूमिका के लिए दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन पुरस्कार ! बेहद खुश हूं।

दिव्या ने साथ ही लिखा कि यह मेरा पहला दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन पुरस्कार है और वह भी एक नकारात्मक भूमिका के लिए..यह बेहद उत्साहवर्धक है।

‘चॉक एंड डस्टर’ भारतीय निजी शिक्षा प्रणाली के व्यावसायीकरण, छात्रों और शिक्षकों के बदलते रिश्तों और उनसे जुड़े मुद्दों पर आधारित है।