मुंबई। फिल्म निर्माता और अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार ने अपनी आगामी लघु फिल्म ‘बुलबुल’ के लिए कथक सीखा है। उनका कहना है कि इस लोकप्रिय नृत्यशैली को सही तरीके से करना जरूरी है।
दिव्या इस फिल्म में विभिन्न प्रकार की भूमिकाओं में दिखेंगी। जैसे कि एक भूमिका में वह पगड़ी पहने सिख की भूमिका में नजर आएंगी। इस किरदार के अनुरूप सही दिखने के लिए उन्होंने खास तैयारी की है और इसमें पूरी तरह ढलने के लिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों की लुक को भी देखा, समझा है। इसी तरह फिल्म में वह एक कथक नर्तकी की भूमिका में भी हैं।
दिव्या ने बताया कि यह एक लोकप्रिय नृत्य शैली है और इसे ठीक ढंग से करना जरूरी है। जिन लड़कियों ने मुझे कथक सिखाया, वे काफी सहायक रहीं और उन्होंने मुझे बेहद धैर्य से प्रशिक्षण दिया।
‘बुलबुल’ की शूटिंग बड़े पैमाने पर शिमला में हुई और यह शुक्रवार को जारी होगी। आशीष पांडे द्वारा निर्देशित फिल्म में शिव पंडित और एली अवराम भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।