अजमेर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (टीकमचंद स्कूल) वार्ड 60 में रविवार को दिव्यांग (विकलांग) व्यक्तियों का पंजीकरण ( पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर -2017 के अंर्तगत ) किया गया।
वार्ड पार्षद चंद्रेश सांखला ने बताया प्रथम चरण में 97 दिव्यांगों का पंजीकरण किया गया, दूसरे चरण में निशक्तजनों के प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे और साथ ही यूनिक आईडी मिलेगी जिससे भविष्य उनको मिलने वाली प्रत्येक सुविधा का लाभ ऑनलाइन दिया जा सके।
राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार व्यक्ति 21 तरह से विकलांग हो सकता है तथा इसमें दिव्यांगता की 40% बाध्यता को समाप्त कर सरकार ने 5% न्यूनतम स्तर पर लागू कर दिया है जिससे कम से कम दिव्यांगता का भी आमजनों को लाभ मिल सकेगा।
इस अवसर पर महापौर धर्मेंद्र गहलोत ने कहा कि ये कार्य समाज सेवा से बढ़कर पुण्य का कार्य है। आज भी समाज मे दिव्यांगजन अपने आप को सहज महसूस नही करते। इस तरह के शिविर से इनको सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा, भविष्य में सारे लाभ सीधे भामाशाह एकाउंट में आएगा।
इस मौके पर भाजपा अजमेर शहर जिला अध्यक्ष अरविन्द यादव ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों, असहायों तथा समाज के अंतिम व्यक्ति तक के बारे में न केवल सोचती है बल्कि धरातल पर भी कार्य करती है। पूरे राज्य में तरह तरह के सामाजिक कल्याण हेतु शिविरों का लगातार आयोजन होता रहता है।
शिविर में भाग लेने वाले सभी दिव्यांगों को मौके पर महापौर गहलोत, शहर जिला अध्यक्ष यादव, पार्षद सांखला और भाजयुमो महामंत्री अनिल नरवाल ने पौधों का वितरण कर वातावरण को स्वच्छ रखने का आह्वान किया।
इस शिविर को सफल बनाने में अशोक पारीक, राजेश अग्रवाल, कुंदन सोलंकी, आशीष शर्मा, मंजुला जी, मुमताज चीता, पवन जोशी, वीर सिंह, हर्ष वर्मा, कीर्ति शर्मा, रिंकी ओर सीफार संस्था का सहयोग मिला।