Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मेरठ में दिव्यांग ने की मां की हत्या, सदमे से पिता की मौत – Sabguru News
Home Breaking मेरठ में दिव्यांग ने की मां की हत्या, सदमे से पिता की मौत

मेरठ में दिव्यांग ने की मां की हत्या, सदमे से पिता की मौत

0
मेरठ में दिव्यांग ने की मां की हत्या, सदमे से पिता की मौत
Divyang son kills mother for property, father shocked to death in Meerut
Divyang son kills mother for property, father shocked to death in Meerut
Divyang son kills mother for property, father shocked to death in Meerut

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के भावनपुर क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित हसनपुर कदीम गांव में दिव्यांग बेटे ने मां को चारपाई से बांधकर गला दबाकर हत्या कर दी।

बेटे द्वारा मां की हत्या किए जाने से सदमे में आए बीमार पिता की भी मौत हो गई। लोगों ने आरोपी बेटे को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भावनपुर क्षेत्र के हसनपुर कदीम गांव में श्यामू (72) व उनकी पत्नी सुक्खी (70) रहते थे। कुछ दूरी पर उनका इकलौता बेटा रामधन अपनी पत्नी व पांच बच्चों के साथ रहता था।

गैंगरेप से जुडी घटनाएं, ये हैं बडी वारदात
यमुना एक्सप्रेसवे पर 1 की हत्या, 4 महिलाओं से गैंगरेप
Highway Gangrape Case : बुलन्दशहर एसएसपी, एसपी, पूरा थाना सस्पेंड

गुरुवार तड़के रामधन ने अपने पिता के घर पहुंचकर अपनी मां सुक्खी को चारपाई पर कपड़े से बांध दिया और बाद में अंगोछे से मुंह व गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया।

बेटे की करतूत देखकर कुछ दूरी पर ही दूसरी चारपाई पर बीमार पड़े रामधन के पिता श्यामू को सदमा लगा और कुछ ही देर बाद उनकी भी मौत हो गई। लोगों ने रामधन को दबोच लिया और जमकर धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस ने रामधन की पत्नी बॉबी को भी हिरासत में लिया है। साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आरोपी दंपति से पूछताछ कर रही है।