Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बाबा महाकाल के दरबार में मनी दिवाली, विशेष श्रृंगार कर लगाया 56 भोग – Sabguru News
Home Breaking बाबा महाकाल के दरबार में मनी दिवाली, विशेष श्रृंगार कर लगाया 56 भोग

बाबा महाकाल के दरबार में मनी दिवाली, विशेष श्रृंगार कर लगाया 56 भोग

0
बाबा महाकाल के दरबार में मनी दिवाली, विशेष श्रृंगार कर लगाया 56 भोग
diwali festival at Baba Mahakal temple on roop chaturdashi in ujjain
diwali festival at Baba Mahakal temple on roop chaturdashi in ujjain
diwali festival at Baba Mahakal temple on roop chaturdashi in ujjain

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल के दरबार में एक दिन पहले दिवाली उत्सव का आयोजन किया गया।

शनिवार को नरक चतुर्दशी (छोटी दिवाली) के मौके पर भगवान महाकाल का विशेष श्रृंगार कर उन्हें 56 पकवानों का भोग लगाया गया। इस दौरान भगवान का श्रृंगार देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालू मौजूद रहें।

उज्जैन में दिवाली के एक दिन पहले मनाए जाने वाले रूप चौदस का भी खासा महत्व हैं। धार्मिक नगरी उज्जैन में दिवाली पर्व की शुरूआत रूप चौदस के दिन से हो जाती हैं और इसकी शुरूआत होती हैं बाबा महाकाल के दरबार से।

रूप चौदस के दिन रूप निखारने के लिए भगवान महाकाल को सबसे पहले जल और औषधियों से स्नान कराया गया। इस दौरान उनका हल्दी चंदन से उबटन भी किया गया। जिसके बाद महाकाल का गर्म पानी से अभ्यंग स्नान हुआ।

स्नान के बाद बाबा महाकाल का भांग, मेवा और सोने-चांदी के आभूषणों से दिव्य श्रृंगार किया गया, फिर अन्नकूट का आयोजन किया गया।

महाकाल का श्रृंगार पूरा होने के बाद उन्हें 56 पकवानों का भोग लगाया गया और दिवाली की शुरूआत करते हुए फुलझड़ियां भी जलाई गई।