अजमेर। सहकारी उपभोक्ता भंडार की ओर से संचालित अपना बाजार इन दिनों दीपोत्सव के तहत खरीदारों करने वाले ग्राहकों से अटा हुआ है।
सस्ती एवं उत्तम गुणवत्ता की मिठाई और पटाखे के काउंटर लोगों को अपनी बारी का इंतजार करना पड रहा है। इस बार 25 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चलने वाले दीपोत्सव के तहत अपना बाजार में दीपावली की जरूरत से संबंधित सामग्री का भरपूर स्टाक है।
लक्ष्मी पूजन की सामग्री खील बताशे, नारियल रंग-बिरंगी रंगोली से लेकर मिठाई भी उपलब्ध है। इस बार अपना बाजार ने चायनीज पटाखों पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया हुआ है। इसके स्थान पर स्वदेशी पटाखों के काउंटर लगाए गए हैं। खास बात यह है कि यहां पटाखे बाजार से 50 से 70 प्रतिशत कम दाम में मिलने से ग्राहकों की भारी भीड उमड रही है।
इस बार धनतेरस पर चांदी और सोने के सिक्कों की खरीदारी के लिए ग्राहकों ने अपना बाजार का रुख किया।
दीवाली होने वाली आतिशिबाजी को लेकर बच्चों एवं बडों में क्रेज देखा जा रहा है। हर आयू वर्ग के ग्राहक अपनी पसंद के पटाखे खरीदने पहुंच रहे हैं। काउंटर पर 5 रुपए से लेकर करीब हजार रुपए कीमत तक के पटाखे व विभिन्न तरह के राकेट मौजूद। इस बार बच्चों के लिए मिक्स पटाखों के फैमिली पैक भी मुहैया कराए जा रहे हैं।