Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
शुभ लग्न में होगी लक्ष्मी जी की पूजा, बाजार में बरसेगा धन - Sabguru News
Home Astrology शुभ लग्न में होगी लक्ष्मी जी की पूजा, बाजार में बरसेगा धन

शुभ लग्न में होगी लक्ष्मी जी की पूजा, बाजार में बरसेगा धन

0
शुभ लग्न में होगी लक्ष्मी जी की पूजा, बाजार में बरसेगा धन
diwali laxmi pujan muhurat and puja vidhi
diwali laxmi pujan muhurat and puja vidhi
diwali laxmi pujan muhurat and puja vidhi

भोपाल। मध्यप्रदेश में दीपावली की तैयारियां शुरू हो गई हैं। राजधानी भोपाल से लेकर छोटे शहरों, कस्बों, यहां तक कि गावों तक में इस पर्व को लेकर खास तरह की रौनक देखी जा रही है।

बाजार जहां दीपावली के सामान से गुलजार हैं, वहीं घरों में साफ-सफाई से ले कर रंगाई-पुताई का काम जोर-शोर से चल रहा है। प्रदेश में जहां सफाई में लगे कर्मियों की बल्ले-बल्ले हो रही है, वहीं बाजारों में दीपावली की खरीदारी बढ़ गई है।

इधर, इस साल दीपावली शुभ मुहूर्त में आ रही है। इस दिन लक्ष्मी जी के पूजन-अर्चन के लिए पांच शुभ मुहूर्त होंगे। अगर शुभ लग्न में दीपावली पर धन की देवी मां लक्ष्मी का पूजन किया जाता है, तो इससे जीवन में सुख-समृद्घि आ सकती है। साथ ही घर में मां लक्ष्मी का स्थिर वास हो सकता है।

शुभ लग्न में करें लक्ष्मी जी पूजा

इस वर्ष दीपावली 11 नवंबर को मनाई जाएगी। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार दीपावली पर पूजन कार्य के लग्न का विशेष महत्व होता है। अगर शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाएगी, तो जीवन में सुख-समृद्घि आएगी।

पंडित अरविंद तिवारी ने बताया  कि वैसे तो दीपावली के पूजन के लिए 5 विशेष मुहूर्त होते हैं। इनमें से सबसे ज्यादा पूजन कार्य वृषभ स्थिर लग्न में होता है। यह लग्न शाम 6 बजे से रात 7.56 तक रहेगा। इस लग्न में ही अधिकतर लोग धन की देवी मां लक्ष्मी का पूजन करते हैं, लेकिन ज्योतिषाचार्य के दावे के अनुसार सिंह लग्न में दीपावली का पूजन कार्य ज्यादा श्रेष्ठ है।

12 लग्न होते हैं

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 12 लग्न होते हैं। इनमें मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन शामिल हैं। इन लग्नों में लक्ष्मी पूजन के लिए 4 लग्न श्रेष्ठ होते हैं। इनमें वृषभ, वृश्चिक, कुंभ और सिंह शामिल हैं। इन चार लग्नों में से भी लक्ष्मी कारक सिंह लग्न और वृषभ स्थिर लग्न को माना गया है। पं. धर्मेन्द्र शास्त्री ने हिस बताया कि व्यापारी वर्ग को अपने व्यापार में उन्नति के लिए दीपावली के दिन कुंभ लग्न में पूजा-अर्चना करनी चाहिए। दीपावली के दिन यह लग्न दोपहर 1:7 बजे से दोपहर 2:41 बजे तक रहेगा। इस लग्न में पूजन कार्य व्यापार में उन्नति लाने में सहायक होता है।

पुराना बाजार और न्यू मार्केट गुलजार

राजधानी भोपाल के पुराना बाजार और न्यू मार्केट की दुकानों को दीपावली के लिए विशेष तौर पर सजाया गया है। अन्य बाजारों में भी दिवाली की रौनक छाई हुई है और लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। इलेक्ट्रानिक सामान, बर्तन-कपड़े से लेकर वाहनों की दुकानों पर काफी भीड़ देखी जा रही है। शुभ मुहूर्त में कार, बाइक्स लेने के लिए पहले से ही बुकिंग शुरू हो गई है, ताकि धनतेरस से लेकर दीपावली के दिन किसी भी शुभ मुहूर्त में इनकी डिलेवरी हो सके।

रियल एस्टेट में भी लगे पर

इधर, कई दिनों से ठंडा पड़ा रियल एस्टेट का धंधा भी इन दिनों गुलजार होने लगा है और लोग अपने लिए मकान, प्लाट आदि की बुकिंग करा रहे हैं। दीपावली का समय है और इस साल शुभ मुहूर्त में लक्ष्मी जी आगमन होने जा रहा है, इसलिए बाजार में धन भी बरसना स्वाभाविक है और इसकी शुरुआत हो चुकी है। धनतेरस से लेकर दिवाली के दिन तक तीन दिनों में बाजार में जमकर धन बरसेगा। इसकी झकल अभी से मिलने लगी है।