लंदन। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच बेहतरीन फार्म में चल रहे रोजर फेडरर के खिताबी भिंड़त के एक रात पहले टूर्नामेंट से हट जाने के बाद बिना पसीना बहाए साल के आखिरी टूर्नामेंट एटीपी टूर फाइनल्स में लगातार तीसरी बार चैंपियन बन गए।
अपने सभी ग्रुप मैच जीतकर नंबर एक का ताज बचाने के बाद जोकोविच और फेडरर के बीच खिताबी भिंड़त तय थी। लेकिन एक दिन पहले दो घंटे 48 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में हमवतन स्टेनिसलास वावरिंका को पराजित करने वाले 33 वर्षीय फेडरर ने 17 हजार दर्शकों से भरे लंदन के ओटू एरिना में खिताबी मुकाबले से हटने का निर्णय सुनाया।
इसी के साथ जोकोविच बिना किसी मेहनत के लगातार तीसरे वर्ष एटीपी टूर फाइनल्स का खिताब घर ले जाने के लिए घोषित कर दिए गए। इवान लेंडल के 1987 के बाद जोकोविच पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने वर्ष का आखिरी टूर्नामेंट लगातार तीन बार जीता है।