Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दिल्ली में ब्लू लाइन मेट्रो स्टेशनों पर निशुल्क वाईफाई सेवा शुरू – Sabguru News
Home India City News दिल्ली में ब्लू लाइन मेट्रो स्टेशनों पर निशुल्क वाईफाई सेवा शुरू

दिल्ली में ब्लू लाइन मेट्रो स्टेशनों पर निशुल्क वाईफाई सेवा शुरू

0
दिल्ली में ब्लू लाइन मेट्रो स्टेशनों पर निशुल्क वाईफाई सेवा शुरू
DMRC : now get free wifi available at all blue line metro stations in delhi
DMRC : now get free wifi available at all blue line metro stations in delhi
DMRC : now get free wifi available at all blue line metro stations in delhi

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो ने शुक्रवार को ब्लू लाइन के सभी 50 मेट्रो स्टेशनों पर हाईस्पीड वाई-फाई सेवा शुरू कर दी।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने अपने बयान में कहा कि वाईफाई का इस्तेमाल करने के लिए यात्री पंजीकरण करने के बाद वाईफाई विकल्प सर्च करके और ओई डीएमआरसी फ्री वाईफाई को चुनकर अब द्वारका सेक्टर-21 और वैशाली/नोएडा सिटी सेंटर के बीच के स्टेशनों पर इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।

डीएमआरसी ने कहा कि इस सुविधा से यात्री स्टेशन परिसर के अंदर सभी मानक इंटरनेट एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकेंगे।

अगले छह से नौ महीनों के अंदर येलो लाइन (हुडा सिटी सेंटर-समयपुर बादली) पर भी इस सुविधा को शुरू करने की उम्मीद जताई गई है।