DNA of AAP is to avoid debate, says BJP, comes up with 5 more questions
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी से सवाल पूछने की अपनी रणनीति पर कायम रहते हुए आज फिर से पांच सवाल किये।
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने आप नेताओं द्वारा सवालों को पुराना और मामूली बताए जाने पर कहा कि हम जो सवाल उठा रहे हैं वह किसी को भी मामूली लग सकते हैं लेकिन हम यह सवाल पूछ रहे हैं क्योंकि दिल्ली की जनता इन सवालों को जवाब चाहती है।
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी का चुनाव प्रचार विदेश से आयातित है। उन्होंने आप पार्टी की वेबसाइट से मिले तथ्यों का हवाला देते हुए पूछा कि आम आदमी पार्टी चुनाव प्रचार के लिए देश विरोधी ताकतों से क्यों आउटसोर्स कर रही है।
दिल्ली के लोगों को केजरीवाल का समर्थन करने के लिए पाकिस्तान, दुबई और बांगलादेश से फोन आते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रश्न है कि क्या आम आमदी पार्टी को दिल्ली में ऐसे लोगा नहीं मिले जो उनके लिए प्रचार कर सकें।
निर्मला ने दूसरा सवाल पूछते हुए कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव को हुए सात महीने बीत चुके हैं लेकिन स्वयंभू ईमानदार केजरीवाल ने अब तक चुनाव आयोग को लोकसभा चुनाव में हुए खर्चे का ब्योरा नहीं सौंपा है। आखिर चुनाव आयोग को खर्च का ब्यौरा देने से आप पार्टी क्यों भाग रही है।
उन्होंने तीसरा सवाल पूछते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी दावा करती है कि दिल्ली में महिला सुरक्षा उनके लिए सबसे बड़ा मुद्दा है। जबकि उनकी ही पार्टी की शाजिया इल्मी, फरहाना अंजुम, नीना शर्मा, मधु भादुडी और कमल कांता बत्रा जैसी महिला नेताओं ने आखिर पार्टी क्यों छोड़ दी। वहीं भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी को आप नेता व्यक्तिगत आरोप लगाकर अपमानित करने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि क्या महिलाओं की सुरक्षा के लिए हल्ला मचाने वाली पार्टी को यह शोभा देता है कि वही महिला की गरिमा को भंग करे। निर्मला ने कहा कि आम आदमी पार्टी असल में महिला विरोधी पार्टी है।
निर्मला ने चौथा सवाल किया कि आम आदमी पार्टी बताए कि आखिर वह संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान क्यों नहीं करती। उन्होंने आप पार्टी पर आरोप लगाया कि वह मौकापरस्त है और अपने फायदे के लिए ही वैधानिक संस्थाओं को निशाना बनाती रही है। अभी हाल ही में चुनाव आयोग ने उन्हें पैसे लेकर वोट देने के बयान के लिए खरी खोटी सुनवाई। इसके बावजूद उन्होंने अपने बयानों पर कोई लगाम नहीं लगाया और वैसे ही भड़काउ बयान देते रहे। भाजपा ने कहा कि ऐसा वह पहले भी करते रहे हैं।
भाजपा ने आम आदमी पार्टी से पांचवां प्रश्न लोकायुक्त के संदर्भ में किया है। पार्टी ने कहा कि आप की मंशा लोकायुक्त को मजबूत करने की नहीं थी। 49 दिन तक सत्ता में रहने के दौरान उन्होंने दिल्ली के लोकायुक्त को मजबूत करने के लिए क्या कदम उठाये। निर्मला ने कहा कि केजरीवाल बताए की उन्होंने लोकायुक्त की अनदेखी क्यों की।