Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
घर में फेशियल करने के 6 बेहतरीन स्टेप्स - Sabguru News
Home Latest news घर में फेशियल करने के 6 बेहतरीन स्टेप्स

घर में फेशियल करने के 6 बेहतरीन स्टेप्स

0
घर में फेशियल करने के 6 बेहतरीन स्टेप्स
These methods adopted for bride's facials

do facial at home by following this 6 steps

बढ़ती गर्मी से हर कोई परेशान हैं। इस मौसम में त्वचा बेजान हो जाती हैं। त्वचा शरीर का सबसे अहम अंग हैं क्युकि त्वचा से ही इंसान की सुंदरता का पता चलता हैं। कई लोग इस मौसम में महीने में दो बार फेशियल करवा लेते हैं। ताकि स्किन चमकती रहे। अगर आप पार्लर जाने से बचना चाहती हैं तो हम आपको आज घर पर ही फेशियल करने के कुछ स्टेप्स बता रहे हैं जिससे आप जब मन चाहे तब फेशियल कर सकती हैं।

त्वचा को कोमल बनाने के घरेलू उपाए

फेशियल करने से पहले चेहरे को किसी हर्बल फेसवॉश से धो लें। इससे चेहरा साफ़ हो जाएगा।

फेस को क्लींजिंग मिल्क से साफ़ करें। इससे आपकी स्किन सॉफ्ट हो जाएगी और पोषण मिलेगा।

चेहरे पर 2-3 मिनट के लिए हल्के हाथों से स्क्रब करें। ये चेहरे की डेड स्किन को साफ करता है।

इस ट्रिक से आप बिना चाबी अपने कार के गेट खोल सकते हैं

इसके बाद चेहरे पर मसाज करें। मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा और त्वचा पर जमी मैल दूर होगी। इससे चेहरे में चमक आती है।

मसाज के बाद चेहरे को स्टीम दें। स्टीम लेने के लिए स्टीमर में गर्म पानी भर कर चेहरे पर भाप लें लेकिन स्टीम लेते समय एक तौलिए से सिर को जरूर ढंक लें।

इस ट्रिक से आप किसी भी मोबाइल का लॉक तोड़ सकते हैं

3 चम्मच बेसन, थोड़ी सी हल्दी और 1 चम्मच दूध को मिलाकर पैक तैयार करें। इसे चेहरे पर लगा लें और 20 मिनट बाद चेहरे का पानी से धो लें।

चाहती हैं स्ट्रैट बाल, तो बनाएं घरेलू हेयर मास्क

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE