Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पढ़ा हुआ नहीं रहता याद तो STUDENTS करें सरस्वती मंत्र का जाप - Sabguru News
Home Religion पढ़ा हुआ नहीं रहता याद तो STUDENTS करें सरस्वती मंत्र का जाप

पढ़ा हुआ नहीं रहता याद तो STUDENTS करें सरस्वती मंत्र का जाप

0
पढ़ा हुआ नहीं रहता याद तो STUDENTS करें सरस्वती मंत्र का जाप
Do not read, do not remember, STUDENTS chant the message of Saraswati Mantra
Do not read, do not remember, STUDENTS chant the message of Saraswati Mantra
Do not read, do not remember, STUDENTS chant the message of Saraswati Mantra

अगर आपको पढ़ा हुआ याद करने में परेशानी आती है तो आप सरस्वती मंत्र का जाप करें। इस मंत्र का जाप करने से विधाध्ययन में आ रही रूकावटें दूर होती हैं और आपका मन पढ़ाई में लगने लगता है।  आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।

सरस्वती मंत्र

या कुंदेंदु तुषार हार धवला या शुभ्र वृस्तावता ।
या वीणा वर दण्ड मंडित करा या श्वेत पद्मसना ।।
या ब्रह्माच्युत्त शंकरः प्रभृतिर्भि देवै सदा वन्दिता ।
सा माम पातु सरस्वती भगवती निःशेष जाड्या पहा ।।

आग में जलती विरासत की वसीयत

इस मंत्र का अर्थ

जो विद्या की देवी भगवती सरस्वती कुन्द के फूल, चंद्रमा, हिमराशि और मोती के हार की तरह धवल वर्ण की हैं और जो श्वेत वस्त्र धारण करती हैं, जिनके, हाथ में वीणा-दण्ड शोभायमान हैं।

जिन्होंने श्वेत कमलों पर आसन ग्रहण किया है तथा ब्रह्मा, विष्णु एवं शंकर आदि देवताओं द्वारा जो सदा पूजित हैं, वही संपूर्ण जड़ता और अज्ञान को दूर कर देने वाली माँ सरस्वती हमारी रक्षा करें।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE