Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
इन गलतियों से न करें दिन की शुरुआत - Sabguru News
Home Latest news इन गलतियों से न करें दिन की शुरुआत

इन गलतियों से न करें दिन की शुरुआत

0
इन गलतियों से न करें दिन की शुरुआत
MORNING SABGURU.COM

दिन की शुरुआत सुबह से ही होती है और अगर आपकी सुबह अच्छी होगी तो आपका पूरा दिन भी अच्छा जाता है। लेकिन कई लोग  सुबह की शुरुआत ही गलत तरीकों से करते हैं, जिस कारण उनका पूरा दिन खराब जाता है। तो चलिए जानें कि क्या हैं वो सुबह सवेरे की जाने वाली गलतियां, ताकि आप उनसे बचकर आपना दिन अच्छा बना सकें।

HOT NEWS UPDATE VIDEO: मॉडल कृतिका चौधरी मिली घर में मृत

MORNING SABGURU.COM

इन गलतियों से न करें दिन की शुरुआत:

झटके से ना उठें: सुबह धीमी गति का समय है. सुबह उठते समय खुदको समय दें और मांसपेशियों को धीरे धीरे हिलाएं नींद खुलते ही हड़बड़ाना नहीं चाहिए| सुबह की गलतियों का हमारे दिन की गुणवत्ता पर बुरा असर पड़ता है और लंबे समय में इसका गंभीर प्रभाव हमारे स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती पर भी होता है| कुछ मिनट शांति से बिताएं, लंबी सांसें लें और कमरे के तापमान का पानी पिएं|

HOT NEWS UPDATE  VIDEO: हॉस्टल की लड़कियों का यह हॉट वीडियो हो रहा है वायरल

दिन की शुरुआत की सबसे बड़ी गलती हैं देर से उठना । देर से उठने पर आप ना सिर्फ दफ्तर के लिए लेट हो जाते है बल्कि आपका स्वास्थ्य भी बिगड़ता हैं।

सुबह उठते ही ना तो लड़ाई करें ना ही बीते दिन की बातें सोचकर दुखी हों।

वातावरण कर सकता है आपके बालो को ख़राब!

सुबह उठ कर या घर पर या दफ्तर जा कर लोगों से कठोर भाषा में बात न करें। सरल, उचित और सकारत्मक शब्दों का उपयोग करें। अभी तक ये क्यों नहीं हुआ, अपने काम से काम रखो आदि की जगह “कृपया”, “धन्यवाद”, “शाबास” जेसे शब्द आपको लोगों के नजदीक ले जाते हैं।

HOT NEWS UPDATE  VIDEO: आप के बजट में ये स्मार्टफोन हुआ launched जाने फीचर

आज-कल लोग सुबह उठते ही कंप्यूटर या मोबाइल से चिपक जाते हैं, जिसकी वजह से न सिर्फ उनका समय और दिन का प्रबंधन खराब होता है, बल्कि सेहत (खासतौर पर मानसिक स्वास्थ्य) पर भी बुरा असर पड़ता है।

ये खबर पढते ही आप पीना छोड़ देंगे GREEN TEA !

सुबह – सुबह उठते ही टीवी पर लड़ाई झगड़े ,सास बहु ,रोने धोने वाले सीरियल देखने से मन अशांत हो जाता है और तनाव होने लगता है। जिस कारण दिन भी खराब गुजरता है। इसलिए इनसे बचें और शांत होकर थोड़ी देर ध्यान करें।

HOT NEWS UPDATE  VIDEO: FACEBOOK बनाने वाले मार्क जकरबर्ग की कमाई देखिये

भयंकर ट्रेफिक में आना-जाना कोई पसंद नहीं करता।  और ऐसे में जब आप बिल्कुल आखिर में निकलते हैं तो दफ्तर के लिए लेट हो जाते हैं और पूरा दिन खराब हो जाता है। इसलिए ऑफिस के लिए कुछ जल्दी निकले से न सिर्फ ट्रेफिक से छुटकारा मिलता है बल्कि काम भी जल्दी शुरू हो जाता है।

रात को ना खाएं ये 5 चीजे, हो सकती हैं सेहत…

जो लोग सुबह उठकर शौच जाए बिना और मंजन करें बिना खाना खा लेते हैं वे भी स्वस्थ नहीं रह पाते हैं। इसलिए पहले अपनी बॉडी के अंदर के गंदे पदार्थों को बाहर निकाले फिर खाना खाएं।

HOT NEWS UPDATE VIDEO: जाने मुकेश अम्बानी 1 सेकंड में कितना कमाते है

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE