Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
HEALTH TIPS:- थकान दूर करने के घरेलू उपाए - Sabguru News
Home Health HEALTH TIPS:- थकान दूर करने के घरेलू उपाए

HEALTH TIPS:- थकान दूर करने के घरेलू उपाए

0
HEALTH TIPS:- थकान दूर करने के घरेलू उपाए
do these things and get releax

do these things and get releax

आजकल की भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में खुद का ख्याल रखना मुश्किल हो गया है। घर से लेकर ऑफिस के काम करते करते इतने बिज़ी हो जाते है की थकान हो जाती है। लेकिन अपनी दिनचर्या और खानपान का ख्याल रखा जाए तो इस थकावट को काम किया जा सकता है।

तो आइये जानते है इस थकावट को दूर करने के तरीके-

 इतना प्यार करते थे की मरने के बाद भी अलग नही हुए

सही खाना : ताजे फल और सब्जियों का ज्यादा से ज्यादा सेवन करेंगे, और विटामिन से भरपूर खुराक लेंगे, तो थकान नहीं होगी।

Video:दूल्हे ने फेरों से पहले ही क़र डाला गन्दा काम

पीते रहना : प्यास लगने की नौबत ही न आने दें। इससे पहले कि शरीर खुश्की की गिरफ्त में आकर पानी मांगे, पानी, ज्यूस, नारियल, शिकंजी, छाछ या दूध पीते रहिए।

18 साल उम्र वाले लोग जरूर देखें इस वीडियो को

गोली खाना : कभी-कभी एकाध हफ्ते के लिए मिनरल्स के साथ मल्टी-विटामिन टैब्लेट्स की डोज लेने में बुराई नहीं है। अगर असर ठीक हो, तो डॉक्टर से खुराक दुरुस्त करने के बारे में राय लें।

सलमान और कटरीना कैफ क़े बीच हुई शादी की ये बात

भरपूर नींद : एक हफ्ते तक रोज छह से आठ घंटे की नींद लेकर देखें। अगर थकान कम हो जाए, तो इसे आदत बना लें।

बन्दर भागा रोडवज बस लेकर ड्राइवर को ऐसे किया परेशान

संतुलन : शहर के लोग जरूरत से ज्यादा तनाव को न्यौता देते हैं। ठीक से खाते नहीं, सफर करते रहते हैं, और अव्यावहारिक टारगेट बनाकर पूरा करने में पिले रहते हैं। अरे भाई, आप महामानव नहीं हैं। बैलेंस रख कर चलिए न!

 वायरल हो रहा हैं बिगबॉस में आई इस लड़की का ये वीडियो

हैल्थ चेक : अपने परिवार की हैल्थ हिस्ट्री देखकर अपना चेकअप नियमित करवाते रहें। थायरॉयड टेस्ट भी जरूरी है।
लक्षण देखें : शरीर या मन में कोई भी असामान्य लक्षण नजर आए, तो अनदेखी न करें। डॉक्टर किसलिए हैं?

 सबसे खतरनाक Cars की race देख कर रह जायेंगे हैरान

भूख और वजन : भूख और वजन में बदलाव पर गौर करें। भूख न लगे और थकान हो, तो इन्फैक्शन और भूख बढ़ जाए, तो डायबिटीज हो सकती है। इनसे सावधान रहें।

 सलमान खान बिना सेक्स क़े नहीं रहें सकते जाने क्यों…..

भीतर झांकें : मानसिक तनाव है, तो रिलेक्सेशन थरेपी लें। काउंसलिंग, योग और ध्यान का सहारा लें। शांत स्वभाव बनाकर रखें।

 राजस्थान की भूतिया जगह जाने से पहले जान ले इनका रहस्य

कैलेंडर देखें : थकान का चक्र किन खास महीनों या दिनों में आता है, इसे नोट करें। ये खास मौसम, ज्यादा सफर या आबोहवा में बदलाव का नतीजा तो नहीं?

 दुनिया की सबसे महंगी शराब जानिए इनकी खासियत

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE