Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पठानकोट हमले में डोभाल ने पाक एनएसए से की बात - Sabguru News
Home World Asia News पठानकोट हमले में डोभाल ने पाक एनएसए से की बात

पठानकोट हमले में डोभाल ने पाक एनएसए से की बात

0
पठानकोट हमले में डोभाल ने पाक एनएसए से की बात

1
नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने मंगलवार को पाकिस्तार के एनएसए नसीर खान जांजुआ से बातचीत की। पठानकोट में हुए आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तानी आतंकियों का हाथ होने के पुख्ता सबूत मिलने के बाद केन्द्र सरकार ने पाकिस्तान पर दबाव बनाने के तौर पर देखा जा रहा है।  डोभाल ने जांजुआ को पठानकोट आतंकी हमले से जुड़ी जानकारी और सबूत के बारे में बताया।
सूत्रों के अनुसार एनएसए अजीत डोभाल ने पाकिस्तान के एनएसए जांजुआ से फोन पर बातचीत की। एनएसए ने नसीर खान जांजुआ से कहा कि भारत के पास इसके पुख्ता सबूत हैं कि गत शनिवार को पंजाब के पठानकोट स्थित एयरबेस में हुए आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद का हाथ है।

इस बारे में एनएसए प्रमुख डोभाल ने आतंकियों के पास से बरामद पाकिस्तान निर्मित हथियार सहित प्रयोग किए गए फोन कॉल्स के बारे में बताया। साथ ही कहा कि मारे गए एक आतंकी की लाश से मंगलवार को पाकिस्तान में निर्मित जूते और बैटरीज भी मिली हैं।

इससे पहले गत सोमवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान को कई अहम सबूत सौंपे थे। इन सबूतों में एयरबेस पर हमले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ होने, आतंकी के इस्तेमाल किए फॉन कॉल्स रिकॉर्ड्स, पाकिस्तानी नंबर जिन पर बात हुई और आतंकियों के सीमा पार कर भारत आने के सबूत शामिल हैं।