Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मेरठ में मामूली विवाद पर झोला छाप डाक्टर को जिंदा जलाया - Sabguru News
Home Headlines मेरठ में मामूली विवाद पर झोला छाप डाक्टर को जिंदा जलाया

मेरठ में मामूली विवाद पर झोला छाप डाक्टर को जिंदा जलाया

0
मेरठ में मामूली विवाद पर झोला छाप डाक्टर को जिंदा जलाया
doctor burned alive in meerut
doctor burned alive in meerut
doctor burned alive in meerut

मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में दीवार को लेकर चल रहे मामूली विवाद में शुक्रवार की देर रात एक युवक को जिंदा जला दिया गया। युवक को गंभीर हालत में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

झिंझोखर निवासी राकेश कश्यप लखवाया में क्लीनिक चलाता है, ग्रामीणों के अनुसार, उसे झोलाछाप डॉक्टर बताया जा रहा है। राकेश के पिता राजकुमार के अनुसार करीब छह माह पूर्व उनके पड़ौस में रहने वाला विनोद शर्मा अपना मकान बनवा रहा था।

आरोप है कि उसने अपनी छत के गार्डर उसकी दीवार में लगवाने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने आकर रूकवाया था। आरोप है कि तभी से विनोद का परिवार उनके परिवार से रंजिश रखने लगा।

राजकुमार ने बताया कि देर रात उसका पुत्र छत पर था इसी दौरान विनोद के घर से उनके पुत्र पर कूड़ा फेंका गया। आरोप है कि इस बात का विरोध करने पर विनोद की पत्नी सुमन ने राकेश के सिर में ईंट मारकर घायल कर दिया।

इसके बाद छत पर पड़ी पुआल में आग लगाकर राकेश के ऊपर फेंक दी, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। राकेश की चीख-पुकार सुनकर छत पर पहुंचे परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
आग की लपटों में घिरे राकेश को बचाकर वह सरधना रोड स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम पहुंचे, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है।

राजकुमार ने विनोद और उसकी पत्नी सुमन व पुत्र अनुज, कन्हैया और अनमोल के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। घटना के बाद से आरोपी फरार हैं। वहीं घायल की पत्नी संगीता उर्फ पिंकी और दो बच्चियों का रो-रोकर बुरा हाल है।