नई दिल्ली। सराय रोहिल्ला में एक डॉक्टर से लूटपाट के दौरान चाकू घोंप दिया गया। इतना ही नहीं पत्थरों से ताबड़तोड़ वार करके सिर फोड़ डाला। वह रानीखेत एक्सप्रेस से दिल्ली लौट रहे थे। स्टेशन से दूर रात में ट्रेन आउटर पर रुक गई। इसी दौरान तीन लुटेरों ने उन्हें लूट लिया।
वह मदद के लिए चिल्लाए। मगर कोई बचाने नहीं उतरा। ट्रेन निकल गई। खून अधिक बहने से रात के अंधेरे में रेलवे ट्रेक के किनारे चलकर पैदल ही स्टेशन तक पहुंचे। सुरक्षाकर्मियों से मदद मांगी। तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिर में छह टांके आए हैं, हाथ की उंगलियां कटी गईं।
होश आने पर उनके बयान पर शुक्रवार को सराय रोहिल्ला थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी के अनुसार, डॉ मनीष राव परिवार के साथ कमला नगर में रहते हैं। मूल रूप से हुडा सेक्टर 1, रेवाड़ी के रहने वाले हैं।
पिछले तीन साल से हिंदूराव अस्पताल में बतौर सीनियर रेजीडेंस डॉक्टर हैं। पत्नी डॉ. शालिनी भी इसी अस्पताल में नेफ्रो स्पेशलिस्ट हैं। मनीष राव एयर एंबुलेंस कॉल पर भी जाते हैं। उस रात की आपबीती बयां करते हुए बताया कि वह होली की रात रानीखेत एक्सप्रेस के जरिए दिल्ली पहुंच रहे थे।
रात के करीब नौ बजे ट्रेन सराय रोहिल्ला स्टेशन से पहले सुनसान जगह पर खड़ी हो गई। डॉ मनीष सिग्नल देखने ट्रेन से नीचे उतरे। इसी बीच अगले दिन पटना के लिए आई एयरएंबलेंस कॉल के फोन पर अटेंड करने लगे। तभी तीन लुटेरों ने घेर लिया, खींचकर झाड़ियों के तरफ ले जाने लगे।
एक ने लुटेरे ने उनकी जींस पॉकेट से आईफोन 6 व सैमसंग फोन निकालने के लिए हाथ डाला तो फंस गया। वह लुटेरा हाथ नहीं निकाल पा रहा था। दूसरे ने समझा कि डॉक्टर ने उसे पकड़ लिया है।
उस लुटेरे ने छुरा निकालकर पेट में घोंपा तभी डॉक्टर ने सीधे हाथ से छुरा का अगला हिस्सा पकड़ लिया और लुटेरों से गुहार लगाई कि जो कुछ लूटना है लूट लें मगर किसी तरह का नुकसान न पहुंचाएं।
खींचातानी में मनीष के हाथ की चार उंगलियां बुरी तरह कट गईं। पर्स, दोनों मोबाइल लूटने के बाद तीसरे लुटेरे ट्रेक पर पड़े पत्थर से ताबड़तोड़ हमला किया। जिसकी वजह से सिर दो जगह से फूट गया।