जयपुर। राजस्थान सरकार द्वारा की गई गिरफ्तारियों के बाद से नाराज सेवारत डॉक्टर 18 दिसंबर के सामूहिक अवकाश के पहले ही हड़ताल पर उतर गए। इससे अस्पतालों की चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गई है और चिकित्सकों के अभाव में मरीज इधर उधर चिकित्सा के लिए भटक रहे हैं।
अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ ने 18 दिसंबर से सामूहिक कार्य बहिष्कार की घोषणा की थी जिस पर सरकार ने प्रदेश भर में रेस्मा लागू कर दिया था। जिस पर दो दिन में करीब 70 डॉक्टरों को गिरफ्तार किया गया।
गौरतलब है कि अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के 18 दिसंबर से हड़ताल के ऐलान से दो दिन पहले दो डॉक्टरों की गिरफ्तारी के विरोध में शनिवार को डॉक्टरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की थी।