जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर के डोडा जिले में रहस्यमय ढंग से हुई गोलीबारी की घटना में घायल दो विशेष पुलिस अधिकारियों में से एक का मंगलवार को यहां एक अस्पताल में दम टूट गया।
पुलिस ने कहा कि एसपीओ मुहम्मद यूनुस सोमवार को तांता पुलिस चौकी पर गोली लगने से घायल हो गए थे। उन्होंने जम्मू के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया।
घायल दोनों एसपीओ को विशेष चिकित्सा के लिए डोडा जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने रेफर कर दिया था। पुलिस ने घटना में आतंकवादियों की संलिप्तता से इनकार किया है।
डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मुहम्मद शब्बीर ने कहा कि प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि यह आतंकवादी हमले से जुड़ी घटना नहीं है। लेकिन, गोलीबारी के कारणों का सही-सही पता नहीं चल पाया है।
एसएसपी ने कहा कि एक बार बयान दर्ज हो जाए, उसके बाद चीजें स्पष्ट हो जाएंगी। सन् 1990 के मध्य से ही आतंकवादियों से मुकाबले के लिए राज्य पुलिस मासिक पारिश्रमिक के आधार पर एसपीओ की भर्ती करती रही है।