चेन्नई। कतर की राजधानी दोहा जा रहे इंडिगो एयरलाइंस के विमान को गुरुवार को एक पक्षी से टकराने के बाद उड़ान के कुछ समय बाद ही वापस चेन्नई हवाईअड्डे पर उतरना पड़ा। विमान में सवार सभी 134 यात्री सुरक्षित हैं।
अन्ना अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से रात 1.47 बजे विमान को उड़ान भरने के 30 मिनट के भीतर ही वापस लौटना पड़ा। विमान 2.20 बजे वापस हवाईअड्डे पर उतरा।
एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि चेन्नई से दोहा जा रहे इंडिगो उड़ान संख्या 6ई-1707 उड़ान भरने के कुछ समय बाद पक्षी से टकरा गया। एहतियाती कारणों से पायलट ने विमान निरीक्षण के लिए चेन्नई लौटने का फैसला किया। एयरलाइंस ने कहा कि यह कदम विमान निर्माता की सिफारिशों के अनुरूप उठाया गया।
बयान में कहा गया कि इस प्रक्रिया के तहत विमान के चालक दल ने सभी यात्रियों को सूचित किया और इंडिगो ने यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की। किसी भी बिंदु पर यात्रियों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया गया।