बीजिंग। चीन और भारत के बीच डोकलाम में शुरू हुआ विवाद तीसरे महीने में प्रवेश कर गया है। इस बीच, बुधवार को चीन ने एक बार फिर भारत से डोकलाम क्षेत्र से अपने सैनिको को वापस बुलाने को कहा है।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच किसी भी वार्ता के लिए जरूरी शर्त है कि पहले भारत डोकलाम से सैनिकों को वापस बुलाए।
वहीं, भारत की मांग है कि चीन और भारत दोनों एक साथ भारत-चीन और भूटान के मिलन बिंदु डोकलाम से अपने सैनिकों को हटाएं।
यह संकट 16 जून को उस समय शुरू हुआ, जब भारतीय सेना ने चीनी जवानों को डोकलाम में सड़क बनाने से रोक दिया था।
भारत का कहना है कि यह क्षेत्र भूटान का है, जबकि चीन मानता है कि यह उसका क्षेत्र है और भारत को भूटान के साथ सीमा विवाद के उसके मामले से दूर रहना चाहिए।