Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
डोकलाम गतिरोध पर भारत-चीन की फ्लैग मीटिंग बेनतीजा – Sabguru News
Home Northeast India Arunachal Pradesh डोकलाम गतिरोध पर भारत-चीन की फ्लैग मीटिंग बेनतीजा

डोकलाम गतिरोध पर भारत-चीन की फ्लैग मीटिंग बेनतीजा

0
डोकलाम गतिरोध पर भारत-चीन की फ्लैग मीटिंग बेनतीजा
doklam standoff : India-China Flag Meet inconclusive
doklam standoff : India-China Flag Meet inconclusive
doklam standoff : India-China Flag Meet inconclusive

नई दिल्ली। डोकलाम में जारी गतिरोध को लेकर भारत और चीन के बीच एक और फ्लैग मीटिंग बेनतीजा रही। सूत्रों के अनुसार भारत ने एक बार फिर चीन से कहा कि वह भूटानी भूभाग में सड़क निर्माण का काम बंद कर दे।

नाथु-ला में शुक्रवार को हुई फ्लैग मीटिंग में भारत की ओर से सेना के दो शीर्ष अधिकारी और एक मेजर जनरल रैंक के अधिकारी शामिल हुए। आम तौर पर फ्लैग मीटिंग ब्रिगेडियर स्तर के अधिकारियों के बीच होती है।

सूत्रों के अनुसार एक अन्य फ्लैग मीटिंग जल्द हो सकती है और इसमें लेफ्टिनेंट जनरल स्तर के अधिकारी शामिल हो सकते हैं। शुक्रवार को ऐसी खबरें आई थीं कि भारतीय सेना पूर्वी सीमा पर हाई अलर्ट पर है।

सैन्य अधिकारियों ने हालांकि स्थिति पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और इस बात को खारिज कर दिया कि किसी तरह का अलर्ट जारी हुआ है।