सर्दिया आते ही त्वचा के साथ साथ बालों में भी रूखापन आ जाता हैं। वही बालों की साड़ी नमी ख़त्म सी हो जाती हैं। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो अपनाये यह तरीके और हो जाए बेफिक्र।
सेहत के लिए खरबूजा फायदेमंद हैं ,या नहीं
ऐसे में आप घर में आसानी से मिलने वाले नारियल तेल का इस्तेमाल करके बालों से जुड़ी कई तरह की समस्या से बच सकते है। आज हम आपको नारियल से कुछ हेयर मास्क बनाने के बारे में बताएंने जा रहे, जिनको आप भी ट्राई कर सकते है।
बालों में शाइन लाने के लिए
– 1 कप नारियल का तेल
– 1 टीस्पून शहद
– 1 पका हुआ केला
लगाने का तरीका
सबसे पहल इन तीनों चीजों को मिलाकर मिक्सी की मदद से पेस्ट बना लें। इसको करली बालों पर लगाएं। इससे बालों में शाइन आएगी। अब बालों का कवर करके उन्हें हिट दें और तोड़ी देर बाद बालों को धो लें। इससे करली बालों में शाइन आएगी।
सब्जियां हमारी सेहत के लिए फायदेमंद हैं या नहीं आप भी…
ड्राई हेयर के लिए
– 2 एवोकैडो
-1/4 नारियल का तेल
– रोजमैरी ऑयल
लगाने का तरीका
इस तीनों चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को बालों पर अपलाई करें। इससे ड्राई हेयर की समस्या आसानी से दूर होगी।
परतदार स्कैल्प के लिए
– टी ट्री ऑयल
– नारियल का तेल
स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हैं लोकि का जूस, जाने फायदे
लगाने का तरीका
सबसे पहले इन दोनों को मिक्स लें। फिर इसको बालों पर लगाएं। इससे स्कैल्प पर जमी परत आसानी से दूर होगी।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News