मुंबई, 3 अगस्त| वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के लागू होने के बाद इसके प्रभाव में आकर महानगर गैस लिमिटेड ने गुरुवार को वाहन मालिकों के लिए तत्काल प्रभाव से पाइप्ड नैचुरल गैस (पीएनजी) और कॉम्प्रेस्ड नैचुरल गैस (सीएनजी) के दाम बढ़ा दिए हैं।
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जहां एक ओर पीएनजी का दाम 0.19 रुपये प्रति इकाई बढ़ाया गया है, वहीं सीएनजी का दाम 0.32 प्रति किलोग्राम बढ़ाया गया है, बढ़े दाम तत्काल प्रभाव से दो-तीन अगस्त मध्यरात्रि से लागू हो गए।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि घरेलू पीएनजी के संशोधित खुदरा बिक्री मूल्य के स्लैब एक में प्रति इकाई 24.42 रुपये से 26.61 प्रति इकाई की वृद्धि हुई है।
इसी तरह वाहन मालिकों लिए सीएनजी की खुदरा बिक्री का दाम 40.82 प्रति किलोग्राम से 41.14 प्रति किलोग्राम हो गया है।
घरेलू पीएनजी ग्राहकों के लिए स्लैब-2 में तत्काल प्रभाव से 0.19 रुपये प्रति इकाई की वृद्धि हुई है।
जीएसटी के कार्यान्वयन के बाद स्थानीय निकाय और चुंगी के उन्मूलन के बाद मुंबई के बाहर के नगरपालिका इलाकों में पीएनजी और सीएनजी दोनों की बिक्री कीमतों को तर्कसंगत बनाया गया है और आपूर्ति क्षेत्रों में यह सामान्य रहेगा।