नई दिल्ली। अमरीकन राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रम्प हिन्दू अमरीकियों को न्यू जर्सी में 15 अक्टूबर को संबोधित करेंगे और इस कार्यक्रम में एकत्र होने वाली राशि की आधी रकम कश्मीरी पंडितों की भलाई के लिए खर्च की जाएगी।
रिपब्लिकन हिन्दू कोएलिशन(आरएचसी) के संस्थापक शलभ कुमार ने शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए यह दावा किया कि यह अपने आप में पहला मौका हैं जब ट्रम्प किसी एक विशेष संजातीय समुदाय को संबोधित करेंगे।
कुमार रिपब्लिकन पार्टी के अमरीकन एडवाइजरी कौंसिल के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा कि यह दान राशि इकट्ठा करने का समारोह हैं जिसका आयोजन विभिन्न देशों में आतंक पीड़ितों की भलाई के लिए किया जा रहा हैं। इसमें जमा पैसे का 50 प्रतिशत कश्मीरी पंडितों के कल्याण कार्यों पर खर्च किया जाएगा।
कुमार ने 29 सितम्बर को भारतीय सेना द्वारा नियंत्रण रेखा पार किए गए आतंकी शिविरों पर लक्षित हमलों का भी समर्थन किया। इन हमलों में लगभग 50 आतंकवादी मारे गए थे और 8 शिविर पूरी तरह ध्वस्त कर दिए गए थे।
ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने पर सभी मुसलमानों को खदेड़ने के बयान पर कुमार ने कहा कि उनके बयान को गलत सन्दर्भ में प्रचारित किया गया हैं उनका आशय शरणार्थी में शामिल हो कर आने वाले आतंकवादियों की पहचान कर उन्हें अमरीका से बाहर करने का था।