वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ले.जनरल एच.आर. मैकमास्टर को अपना नया सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया है। वे ले.जनरल माइकल फ्लिन की जगह लेंगे।
पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन को उनकी नियुक्ति के 25 दिनों में ही इस्तीफा देना पड़ा था, क्योंकि उन्होंने पद ग्रहण करने से पहले रूसी राजदूत से अमरीकी प्रतिबंध पर चर्चा की थी और इसके बारे में उपराष्ट्रपति से झूठ बोला था।
पहले ट्रंप इस पद पर वाइस एडमिरल रॉबर्ट हावर्ड को बैठाना चाहते थे, लेकिन उन्होंने निजी कारणों का हवाला देकर राष्ट्रपति की पेशकश ठुकरा दी थी।
बीबीसी के अनुसार जनरल मैक्मास्टर अफगानिस्तान और इराक में काम कर चुके हैं और अच्छी सूझबूझ वाले रणनीतिकार हैं। वे ट्रंप प्रशासन में कीथ केलॉग के साथ काम करेंगे।