Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पोल के मुताबिक पहली बार हिलेरी से आगे हुए डोनाल्ड ट्रंप - Sabguru News
Home World Europe/America पोल के मुताबिक पहली बार हिलेरी से आगे हुए डोनाल्ड ट्रंप

पोल के मुताबिक पहली बार हिलेरी से आगे हुए डोनाल्ड ट्रंप

0
पोल के मुताबिक पहली बार हिलेरी से आगे हुए डोनाल्ड ट्रंप
Donald Trump beats Hillary Clinton in this national poll
Donald Trump beats Hillary Clinton in this national poll
Donald Trump beats Hillary Clinton in this national poll

वाशिंगटन। अमरीका में किए गए एक पोल के नतीजों के अनुसार राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पहली बार डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंदी हिलरी क्लिंटन पर भारी पड़ रहे हैं। हालांकि पोल में शामिल ज्यादातर लोगों ने दोनों के बारे में प्रतिकूल राय दी।

तीन प्रतिशत आगे है ट्रंप

फॉक्स न्यूज के ताजा पोल में बताया गया है कि ट्रंप का समर्थन 45 प्रतिशत है जबकि हिलेरी क्लिंटन का 42 प्रतिशत। इस महीने की शुरुआत में इंडियाना प्राइमरी जीतने के बाद ट्रंप के सामने रिपब्लिकन पार्टी में कोई प्रतिद्वंद्वी नहीं बचा है और वह पार्टी के संभावित उम्मीदवार बन चुके हैं। इस साल की शुरुआत में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ 16 लोग उम्मीदवारी हासिल करने की जंग में उतरे थे। इनमें कई बड़े सेनेटर्स और गवर्नर्स शामिल थे।

हिलरी को सैंडर्स से मिल रही टक्कर

डेमोक्रेटिक पार्टी में हिलरी क्लिंटन को उनके इकलौते प्रतिद्वंदी बर्नी सैंडर्स से कड़ी टक्कर मिल रही है। सैंडर्स ने कई राज्यों की प्राइमरी में शानदार बढ़त हासिल की है। वह हिलरी क्लिंटन को उम्मीदवारी हासिल करने के लिए पर्याप्त डेलिगेट्स अपने पक्ष में करने से रोकने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

ट्रंप से आगे सैंडर्स

फॉक्स न्यूज ने बताया कि एक कल्पित अनुमान में ट्रंप के मुकाबले सैंडर्स के पास 46 प्रतिशत समर्थक हैं जबकि ट्रंप के पाले में 42 प्रतिशत ही लोग हैं। हालांकि इस ताजा पोल की अहम बात यह है ट्रंप और क्लिंटन के खिलाफ प्रतिकूल विचार वाले लोग ज्यादा हैं। इस मामले में ट्रंप के लिए 56 प्रतिशत लोगों ने प्रतिकूल राय दी और हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ 61 प्रतिशत लोगों ने।

अश्वेतों में लोकप्रिय हैं हिलेरी

ट्रंप श्वेत लोगों के बीच हिलरी क्लिंटन के 31 प्रतिशत के मुकाबले 55 प्रतिशत से आगे हैं। दूसरी तरफ हिलेरी ब्लैक लोगों के बीच ट्रंप के 7 प्रतिशत के मुकाबले 90 प्रतिशत से लीड कर रही हैं। हिस्पैनिक समुदाय के बीच भी हिलेरी क्लिंटन ट्रंप के 23 प्रतिशत के मुकाबले 62 प्रतिशत से लीड कर रही हैं। फॉक्स न्यूज ने यह सर्वे 14 मई से 17 मई के बीच किया था।