Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट पर लोगों में गुस्सा – Sabguru News
Home World Europe/America डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट पर लोगों में गुस्सा

डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट पर लोगों में गुस्सा

0
डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट पर लोगों में गुस्सा
Donald Trump deletes tweets after complaints of anti semitic imagery
Donald Trump deletes tweets after complaints of anti semitic imagery
Donald Trump deletes tweets after complaints of anti semitic imagery

वाशिंगटन। अमरीका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के एक ट्वीट में डेमोक्रेटिक पार्टी की संभावित उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को भ्रष्ट करार दिया गया है। ट्रंप के इस ट्वीट पर लोगों ने अपने गुस्से का इजहार किया है।

ट्रंप के इस ट्वीट में यहूदियों का धार्मिक प्रतीक ‘स्टार आफ डेविड’ दिखता है। यह ‘स्टार’ प्रतीक 100 डॉलर के बिलों पर अंकित है जिसमें एक संदेश लिखा है-‘अभी तक की सबसे भ्रष्ट उम्मीदवार।’ ट्रंप द्वारा शनिवार को किए गए इस ट्वीट को कई व्यक्तियों ने यहूदी विरोधी भावना के तौर पर लिया।

ट्रंप के इस ट्वीट के जवाब में एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने ट्वीट किया, किया कि ‘जब मैं ट्रंप की मुस्लिम विरोधी भयभीत करने वाली रणनीति या यहूदी विरोधी रणनीति देखता हूं तो यह पूरी तरह से बुरी लगती है।’

ट्रंप ने बाद में इस ट्वीट को हटा दिया और उसकी जगह एक नया चित्र लगाया जिसमें स्टार की जगह एक गोला था। लेकिन ट्रंप द्वारा किया गया मूल ट्वीट अभी भी विभिन्न मीडिया इकाइयों में मौजूद है।