वाशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वह पूर्व एफबीआई प्रमुख जेम्स कोमे के उस दावे का खंडन करने के लिए तैयार हैं, जिसमें उनसे पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन की जांच से पीछे हटने को कहा गया था।
राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने ऐसा करने के लिए नहीं कहा था। सीएनएन के मुताबिक ट्रंप से जब रोज गार्डन में संवाददाता सम्मेलन में यह पूछा गया कि क्या वह एफबीआई के निदेशक मुलर के सामने गवाही देने के लिए तैयार हैं तो उन्होंने कहा कि 100 फीसदी वह ऐसा करने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि मैंने जो बात अभी आपको बताई वहीं बात मुझे उन्हें बताने में खुशी होगी।विश्लेषकों के अनुसार राष्ट्रपति का जवाब इस बात का संकेत है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है और गुरुवार को सीनेट इंटेलीजेंस कमेटी के सामने दिया गया कोमे का बयान झूठ के सिवा और कुछ नहीं है।
ट्रंप ने कहा कि उन्होंने जो कुछ कहा है उसकी जेम्स कोमे ने पुष्टि कर दी है और उनमें से कुछ बातें सरासर झूठी हैं।