वाशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने अपनी प्रतिद्वंद्वी डेमोकेट्रिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के साथ एक बड़ी बहस करने की इच्छा जताई है।
ट्रम्प ने कहा कि वह हिलेरी क्लिंटन के साथ एक बड़ी बहस करना चाहते हैं, लेकिन पहले वह सितंबर और अक्टूबर में होने वाली राष्ट्रपति पद से संबंधित तीन बहसों के नियमों के बारे में पढ़ना चाहते हैं।
ट्रम्प ने अमरीका की एक पत्रिका को बताया कि वह निश्चित ही राष्ट्रपति पद से संबंधित तीनों बहसों में हिस्सा लेंगे और वह हिलेरी से एक बड़ी बहस करना चाहते हैं लेकिन इससे पहले उन्हे इससे जुड़े नियम-कायदे देखना चाहते हैं।
राष्ट्रपति पद के लिए होने वाली इन तीन महत्वपूर्ण बहसों में पहली बहस 26 सितंबर को न्यूयॉर्क के हैंपस्टेड में, दूसरी नौ अक्तूबर को सेंट लुईस में और तीसरी बहस 19 अक्तूबर को लास वेगास में आयोजित की जाएगी। हर बहस 90 मिनट की होगी और सभी बहसों का प्रारूप पहले से तय है।