वाशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के प्रबल दावेदार डोनाल्ड ट्रंप को उस वक्त विरोध का सामना करना पड़ा जब उनके विरोधी शिकागो में एक चुनावी रैली के दौरान समर्थकों से आपस में भिड़ गए और जमकर संघर्ष होने लगा, जिसके देखते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने यह चुनावी रैली को स्थिगत कर दिया।
जानकारी के अनुसार शिकागो पैविलियन की यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनोइस में ट्रंप अपनी चुनावी रैली को संबोधित करने वाले ही थे कि उनके समर्थन और विरोधियों का आपस में टकराव होने लगा इसके बाद रैली देर से प्रारंभ करने का फैसला किया, लेकिन आखिरी वक्त में यह रैली रद्द करनी पड़ी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रंप का विरोध कर रहे सैकड़ों प्रदर्शनकारी सभागार में घुस आए थे और उन्होंने कहा कि वे रैली का विरोध करेंगे। शिकागो पुलिस ने बताया कि किसी को भी अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। इस पूरी घटना को टेलीविजन पर दिखाई गई फुटेज में लोगों को बहस करते देखा गया।