वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण में रविवार को पुर्तगाल से अमरीका पहुंचे।
अमेरिका में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, “इंतजार समाप्त हुआ, जश्न शुरू! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमरीका की धरती पर।”
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को ट्वीट किया कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी का सोमवार को व्हाइट हाउस में स्वागत करने का इंतजार। एक सच्चे दोस्त के साथ महत्वपूर्ण रणनीतिक मुद्दों पर चर्चा होगी।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने कहा है कि मोदी और ट्रंप के बीच पहली मुलाकात में दोनों देशों के बीच व्यापार और कानून प्र्वतन के अलावा आंतकवाद से मुकाबला और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में रक्षा साझेदारी समेत वर्तमान में जारी सहयोग पर चर्चा होगी।
स्पाइसर ने कहा कि सोमवार को दोनों नेताओं के बीच ‘महत्वपूर्ण’ चर्चा होगी। मोदी तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में शनिवार को पुर्तगाल के लिए रवाना हुए थे। यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में वह स्वदेश लौटते समय 27 जून को नीदरलैंड्स जाएंगे।
भारत के विदेश सचिव मोदी की यात्रा से पहले वाशिंगटन रवाना हो गए थे, जहां शुक्रवार को उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन से मुलाकात की।
अमरीका में भारतीय राजदूत नवतेज सरना ने मोदी की यात्रा को ‘दोनों नेताओं के लिए एक दूसरे को जानने समझने का एक महत्वपूर्ण अवसर’ बताया।