वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि वह व्हाइट संवाददाता संघ (डब्ल्यूएचसीए) के वार्षिक डिनर (रात्रि भोज) में शामिल नहीं होंगे।
राष्ट्रपति ने इस आशय की घोषणा व्हाइट हाउस में नियमित प्रेस वार्ता के दौरान अनेक प्रमुख मीडिया संगठनों के प्रतिनिधियों को प्रवेश नहीं दिए जाने के एक दिन बाद ट्वीट कर की।
ट्रंप की इस टिप्पणी के साथ कार्यक्रम में अमरीकी राष्ट्रपति और देश की प्रथम महिला के शामिल होने की परंपरा टूट गई। इस अवसर पर राजनीतिक नेता, पत्रकार और जानी मानी हस्तियां एक दूसरे से मिलने जुलने के लिए इकट्ठे होते हैं।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, ट्रंप के ट्वीट के बाद डब्ल्यूएचसीए ने एक बयान जारी कर कहा कि उसने राष्ट्रपति ट्रंप की स्थिति पर गौर फरमाया है।
उल्लेखनीय है कि ट्रंप पूर्व में इस कार्यक्रम में शामिल हो चुके हैं जो पिछले साल इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कई चुटकुलों का विषय बना था। ट्रंप प्रशासन और अमरीका के कई प्रमुख मीडिया संगठनों के बीच अनबन है।
उन्होंने फर्जी खबर छापने और प्रसारित करने के लिए सीएनएन और दी न्यूयॉर्क टाइम्स समेत कई मीडिया संगठनों की खुलेआम निंदा की थी और पिछले ट्वीट में उन्हें अमरीका का दुश्मन बताया था।
व्हाइट हाउस और प्रेस के बीच कटुता शुक्रवार को उस समय चरम पर पहुंच गई जब व्हाइट हाउस में नियमित संवाददाता सम्मेलन के दौरान दस ब्रिटिश और अमरीकी मीडिया संगठनों के प्रतिनिधियों को कवर करने की अनुमति नहीं दी गई। मीडिया ने व्हाइट हाउस के इस निर्णय की जमकर आलोचना की।