लेह। भले ही टेरेंस लेविस बॉलीवुड के लोकप्रिय कोरियोग्राफरों में से एक हों, लेकिन वह खुद मानते हैं कि उन्हें कैमरे के पीछे दूसरों को डांस सिखाने से ज्यादा स्टेज पर परफॉर्म करना पसंद है।
बॉलीवुड में ‘लगान’, ‘झंकार बीट्स’ सहित कई स्टेज शो के लिए कोरियोग्राफी कर चुके इस 41 वर्षीय डांसर का मानना है कि उन्हें सामने रह कर डांस करना किसी भी दूसरी तरह की चीजों से ज्यादा अच्छा लगता है।
टेरेंस ने नेरोपा समरोह के दौरान बताया कि मैं कोरियोग्राफर नहीं बनना चाहता हूं, मुझे कुछ भी कैमरे के पीछे रहकर करना पसंद नही है। जब मैं किशोरावस्था में था, तभी से स्टेज पर डांस करना ज्यादा पसंद है। मुझे दर्शकों से प्यार है, इसके कारण ही निर्माता या निर्देशक होने से ज्यादा बेहतर डांस करना लगता है।
उन्होंने बताया कि आगे भी फिल्म निर्देशन की मेरी कोई योजना नहीं है। मैं निर्देशक होने से ज्यादा अभिनेता होना पसंद करूंगा। टेरेंस मानते हैं कि वह पैसे या शोहरत के लिए अभिनय नहीं करेंगे बल्कि जुनून की वजह से ऐसा करेंगे।