कई बार ऐसा होता हैं खाना खाते समय हमारे गले में खाना अटक जाता हैं और कई बार इसको हम मामूली बात समझ कर छोड़ देते हैं कई बार हम पानी पी कर उसको निगाल देते हैं लेकिन इसका इग्नोरेंस स्वास्थ्य के बहुत हानिकारक हो सकता हैं कैसे आईये हम आपको बताते हैं|
HOT NEWS UPDATE बीवी ने पडोसी के साथ कुछ ऐसा किया शर्मनाक काम
ये सारे लक्ष्ण कार्सिनोमा ईसो$फेगोस्टोम यानी ग्रासनली के कैंसर के हैं। यह जानकारी शुक्रवार को मुंबई से आए टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के डॉ. सीएस प्रमेश ने दी। वह केजीएमयू सर्जरी विभाग में हुए लेक्चर में मेडिकोज को सम्बोधित कर रहे थे।
HOT NEWS UPDATE दुनिया का सबसे अमीर भिखारी अम्बानी को किया पीछे
उन्होंने बताया कि भारत में पुरुषों में होने वाला चौथा कॉमन कैंसर हैं। वहीं महिलाओं में छठा है। नली में गांठ का हो जाना, तम्बाकू, ऐल्कॉहॉल लेने और बैलेंस डाइट के न लेने के कारण यह बिमारी होती है।
HOT NEWS UPDATE सलमान खान और सोहैल खान साइकिल पर निकले लोगो की हुई भीड़ जमा
बड़ी बीमारियों के कारण भी हो सकता पीलिया
केजीएमयू के डॉ. विशाल गुप्ता ने बताया कि पेट दर्द, भूख कम लगना, अनीमिया, कमजोरी होने पर विशेषज्ञ से सम्पर्क करना चाहिए। ऐसे लक्षण द्वारा पैनक्रियाज का कैंसर होने की संभावना रहती है। बड़ी बीमारियों के होने का एक मुख्य कारण पीलिया भी होता है। पीलिया होने पर अल्ट्रासाउन्ड और खून की जांच करवाना चाहिए। वहीं सीटी स्कैन द्वारा कैंसर की पकड़ की जाती है। ड्रिकिंग, स्मोकिंग, पुश्तों या घर में यह बिमारी किसी को होने पर पैनक्रियाज कैंसर तेजी से पनपता है।
HOT NEWS UPDATE हॉस्टल की हॉट गर्ल का वीडियो हुआ leaked
कैंसर सेल्स छूटने पर होता है दोबारा कैंसर
मेदान्ता अस्पताल के डॉ. आदर्श चौधरी ने बताया कि पेट के कैंसर की पुष्टि हो जाने पर सर्जरी कर प्रभावित भाग को निकालने के बाद मरीज को कीमोथेरपी दी जाती है। कीमोथेरपी देने के बावजूद भी 10 से 15 प्रतिशत मरीजों में दोबारा कैंसर होने की संभावना रहती है। उन्होंने बताया कि एचबी का कम होना, भूख न लगना, कमजोरी महीने में दस बार से अधिक पेट दर्द होना इस बिमारी का कारण होता है।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE