भोपाल/इंदौर। मध्यप्रदेश में रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत सभी छोटे-बड़े शहरों के बाजार राखियों की दुकानों से सज गए हैं।
डोरेमॉन, छोटा भीम, बाल हनुमान, सुल्तान से लगाकर एश्वर्या, प्रीति जिंटा, विद्याबालन, अक्षय कुमार, अजय देवगन, शाहरुख खान जैसे बड़े अभिनेता इन दिनों बाजारों में महंगे मिल रहे हैं। इनके भाव 200 से लेकर 300 रुपए तक हैं। उसके बाद भी बच्चों से लगाकर बड़ों तक इनकी जमकर खरीददारी की जा रही है।
रक्षाबंधन के महज आठ दिन शेष बचे हैं। ऐसे में बाजार राखियों से गुलजार हो गए हैं। नगर निगमों द्वारा राखियों के लिए अस्थाई दुकानें आवंटित कर दी है। इंदौर में संजय सेतु के पास करीब 10 से अधिक दुकानों पर राखियां सजने लगी है।
वहीं, राजधानी भोपाल में सिटी, न्यू मार्केट से लेकर गली-मोहल्ले तक में दुकानों पर राखियों की नई रेंज मिलनी शुरू हो गई हैं। इनमें डोरेमॉन, छोटा भीम, बाल हनुमान, पोकोमान जैसे कार्टून वाली राखियां जमकर बिक रही है।
खासतौर पर छोटे-छोटे बच्चों द्वारा इनकी राखियों की मांग जमकर की जा रही है। साथ ही युवा वर्ग, ऐश्वर्या राय, प्रीति जिंटा, अनुष्का शर्मा, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, सलमान खान, अजय देवगन के मुखोटों वाली राखियों की जमकर खरीददारी कर रहे हैं।
कार्टूनों व अभिनेताओं, अभिनेत्रियों की राखियों की मांग ज्यादा होने से व्यापारियों ने इनके दाम काफी बढ़ा दिए हैं। छोटी से छोटी राखी 50 रुपए से कम नहीं मिल रही है, जबकि बड़ी राखियों के दाम 200 से ऊपर हैं। इसके अलावा हीरे जडि़त व कई तरह की सुन्दर राखियां भी बिकने के लिए बाजारों में आई है, जिनके भाव महंगे है।
व्यापारियों का कहना है कि इस बार सामग्रियों की लागत ज्यादा होने से राखियों के दाम में 10 से 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है।