Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
एक्ट्रेस अदा शर्मा के लिए दूसरा डबल धमाका – Sabguru News
Home Entertainment एक्ट्रेस अदा शर्मा के लिए दूसरा डबल धमाका

एक्ट्रेस अदा शर्मा के लिए दूसरा डबल धमाका

0
एक्ट्रेस अदा शर्मा के लिए दूसरा डबल धमाका
double dhamaka for adah sharma
double dhamaka for adah sharma
double dhamaka for adah sharma

चेन्नई। विक्रम भट्ट निर्देशित ‘1920’ फिल्म से बॉलीवुड में चर्चाओं में आईं अभिनेत्री अदा शर्मा एक बार फिर अपनी दो फिल्में ‘सन ऑफ सत्यामूर्ति’ (एसओएस) और ‘राणा विक्रम’ एक ही सप्ताह में रिलीज होने से बेहद उत्साहित हैं।

‘सन ऑफ सत्यामूर्ति’ इस गुरुवार को रिलीज हो रही है, जबकि ‘राणा विक्रम’ अगले दिन यानी शुक्रवार को रिलीज होगी।

अदा बॉलीवुड में पिछली बार ‘हंसी तो फंसी'(2014) फिल्म में नजर आई थीं। उन्होंने बताया कि मेरे लिए दोनों ही फिल्में महत्वपूर्ण है। दोनों एक ही सप्ताह में रिलीज हो रही हैं।

पिछले साल मेरी ‘हंसी तो फंसी’ और ‘हार्ट अटैक’ भी एक ही समय पर रिलीज हुई थी। इस बार ‘सन ऑफ सत्यामूर्ति’ एवं ‘राणा विक्रम’ एक साथ रिलीज हो रही हैं। ‘राणा विक्रम’ मेरी पहली कन्नड़ फिल्म होगी।

अदा ने दोनों फिल्मों को व्यावसायिक फिल्में बताते हुए कहा कि तेलुगू फिल्मों में मुझे पहले ही स्वीकार कर लिया गया है। इसका श्रेय ‘हार्ट अटैक’ को जाता है। लेकिन मैंने ‘एसओएस’ में भी कुछ अलग करने की कोशिश की है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here