Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दो युवको की हत्या, धड़ सिर अलग करके हत्यारों ने किया गायब - Sabguru News
Home UP Allahabad दो युवको की हत्या, धड़ सिर अलग करके हत्यारों ने किया गायब

दो युवको की हत्या, धड़ सिर अलग करके हत्यारों ने किया गायब

0
दो युवको की हत्या, धड़ सिर अलग करके हत्यारों ने किया गायब
double murder case in allahabad, two headless body found
double murder case in allahabad, two headless body found
double murder case in allahabad, two headless body found

इलाहाबाद। जिले के नवाबगंज थानान्तर्गत मुबारकपुर पूरनकछार पन्ने बिहरिया गांव के समीप झांडि़यों में मंगलवार की सुबह दो युवको का सिर विहीन शव पाये जाने से हड़कम्प मच गया।

बताया जा रहा है कि दोनों युवको की धारदार हथियार से प्रहार करके मौत के घाट उतर दिया गया और शिनाख्त मिटाने के लिए सिर को धड़ से अलग करके दूसरे फंेक दिया।

दोहरे हत्या काण्ड की सूचना मिलते ही एसपी गंगापार पुलिस बल एवं क्राइम ब्रांच के साथ पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के मुबारकपुर पूरनकछार पन्ने बिहरिया गांव के समीप गंगा के किनारे स्थित झाडि़यों में मंगलवार की सुबह शौंच के लिए गये ग्रामीणों ने दो युवको का सिर बिहीन शव देखा तो शोर मचाया।

शोर सुनकर वहां भारी भीड़ जमा हो गई। दोहरे हत्या काण्ड की सूचना कन्ट्रोल रूम एवं नवाबगंज थाने की पुलिस को दी।

खबर मिलते ही नवाबगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जें लेकर दोनों युवकी की शिनाख्त में जुट गई। लेकिन दोनों युवको का सिर न होने की वजह कोई पहचान नहीं हो पा रही है। एक युवक की उम्र लगभग 24वर्ष और दूसरे युवक का शव 35वर्ष बतायी जा रही है।
हत्या की खबर मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक रमाकान्त प्रसाद अपनी टीम के साथ वहं पहुंचे और फिल्ड युनिट प्रभारी प्रेम भारतीय खोजी कुत्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस की टीमें युवको के सिर खोजने का प्रयास कर रही है।

बताया जा रहा है कि दोहरे हत्या काण्ड की खबर मिलते ही मौके पर डीआई जी भी पहुंच सकते है। खबर लिखे जाने किसी युवक की पहचान नहीं हो पायी थी।
पुलिस कहना है कि उनकी हत्या क्यों की गई है और हत्यारे कौन है। इसका खुलासा जबतक उनकी पहचान नहीं हो जाती, तबतक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।