Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
स्वतंत्रता दिवस पर पाली के डॉक्टर अर्जुन नाथ योगी का सम्मान – Sabguru News
Home Rajasthan Pali स्वतंत्रता दिवस पर पाली के डॉक्टर अर्जुन नाथ योगी का सम्मान

स्वतंत्रता दिवस पर पाली के डॉक्टर अर्जुन नाथ योगी का सम्मान

0
स्वतंत्रता दिवस पर पाली के डॉक्टर अर्जुन नाथ योगी का सम्मान
Dr Arjun Nath Yogi honored on Independence Day in pali
Dr Arjun Nath Yogi honored on Independence Day in pali
Dr Arjun Nath Yogi honored on Independence Day in pali

पाली। पाली के वाशिंदों ने भी 70वां स्वाधीनता दिवस उत्साह के साथ मनाया। इस मौके पर जिला स्तरीय कार्यक्रम बांगड़ स्टेडियम में आयोजित किया गया। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों के साथ क्ई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

जिला स्तरीय समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने पर 38 प्रतिभाओं का सम्मान किया। इनमें चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट व सहरानीय कार्य करने पर राजकीय बागड़ अस्पताल में कार्यरत चिकित्सा अधिकारी डा.अर्जुन नाथ योगी (Dr.A.N.Yogi) को राजस्थान-सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने सम्मानित किया।

गत कुछ दिनों पहले डा. योगी ने बागड़ अस्पताल में एक अनूठा आॅपरेशन किया था जिसमें 20 वर्षों से राईनोलिथ बीमारी से ग्रसित मरीज के नाक सें निकाली 3.25 सेंटीमीटर की पथरी निकाली थी।

सम्मानित डॉ योगी को नाथ समाज के तहसील अध्यक्ष भंवरनाथ योगी, उपाध्यक्ष कालूनाथ, कोषाध्यक्ष प्रेमनाथ,बीजेपी फायरब्रांड युवा पार्षद मुकेश गोस्वामी, हियुवा के जिला मीडिया प्रभारी रविन्द्र नाथ योगी ने बधाई दी।