Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
dr jain deliver lecture on blood donation in govt collage sirohi
Home Sirohi Aburoad डीडी उपाध्याय जयंती समारोह, महाविद्यालय में होगा रक्तदान पर व्याख्यान

डीडी उपाध्याय जयंती समारोह, महाविद्यालय में होगा रक्तदान पर व्याख्यान

0
डीडी उपाध्याय जयंती समारोह, महाविद्यालय में होगा रक्तदान पर व्याख्यान
government collage sirohi
government collage sirohi
government collage sirohi

सबगुरु न्यूज-सिरोही। पंडित दीनदयाल जयंती मनाने के लिए राजकीय महाविद्यालय में तैयारियां की जा रही हैं। रविवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती जोर शोर से मनाने हेतु आयुक्तालय, काॅलेज षिक्षा, राजस्थान, जयुपर के आदेशानुसार तैयारियां की जा रही है। महाविद्यालय में इसके तहत किए जाने वाले आयोजनों की रूपरेखा तय की है। जिला स्तर पर समिति गठित कर विभिन्न विभागों को कार्य आवंटित किये जा चुके है।

महाविद्यालय प्राचार्य उदयसिंह मीणा ने बताया कि बुधवार को प्राचार्य कक्ष में युवा कौशल विकास प्रकोष्ठ के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इसमें निर्णय लिया गया कि 21 सितम्बर को सवेरे 10.30 बजे महाविद्यालय में डाॅ. सजीव जैन द्वारा रक्तदान की महत्ता पर व्याख्यान दिया जाएगा। इसी तरह 22 सितम्बर को सवेरे 9.00 बजे महाविद्यालय से राष्ट्रीय सेवा योजना, एन.सी.सी. व रोवर-रेजस सहित छात्रों की रैली निकाली जाएगी। इसके पश्चात महाविद्यालय के पुस्तकालय में स्वयं सेवी संस्था द्वारा निःशुल्क रक्त समूह जांच शिविर लगाया जाएगा।

प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय, सिरोही नोडल अधिकारी है। अतः राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरोही, एस.पी. काॅलेज, सिरोही तथा राजकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज, सिरोही से भी सम्पर्क कर छात्रों को रक्तदान हेतु प्रेरित करने तथा अधिकाधिक संकल्प पत्र भरवाने को कहा गया है।

उल्लेखनीय है कि इस संदर्भ में सोमवार को जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रहलाद सहाय नागा ने ब्लड बैंक प्रभारी, राजकीय चिकित्सालय, सिरोही एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को 25 सितम्बर को सिरोही, शिवगंज एवं आबूरोड़ में रक्त संग्रहण हेतु उपयुक्त व्यवस्थाएं करने का ओदश दिया।