नई दिल्ली। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डा. जितेन्द्र सिंह ने जम्मू कश्मीर के उरी स्थित सेना के बेस कैंप पर हुए हमले में शहीद हुए जवानों को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया है। डा. सिंह ने कहा है कि यह देश के लिए अपूरणीय क्षति है। जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उरी में सेना के बेस पर आतंकी हमले की कडी निंदा की है। उन्होंने कहा कि हमले में शहीद जांबाजों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने जम्मू कश्मीर व केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है।
तिवारी ने कहा कि जम्मू कश्मीर के हालात काफी संवेदनशील बने हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राज्य की महबूबा मुफ्ती सरकार घाटी के हालात पर काबू पाने में नाकाम रही है। कांग्रेस नेता ने कहा की दो माह से घाटी में हालात खराब बने हुए हैं।
ऐसा लग रहा है कि राज्य व केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। गौरतलब है कि उरी में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 17 जवान शहीद हो गए हैं। जबकि जवानों ने चार आतंकियों को मार गिराया है।
उरी में आर्मी बेस पर हमला, 17 जवान शहीद, 4 आतंकी ढेर
गृहमंत्री राजनाथ सिंह का विदेश दौरा स्थगित, बुलाई आपात बैठक