जयपुर। विकलांगों के लिए दुनिया के सबसे बड़े संगठन एवं विश्व प्रसिद्ध जयपुर फुट के निर्माता भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के संस्थापक एवं मुख्य संरक्षक डी. आर. मेहता को अमेरिकन संगठन हाउ इंटरनेशनल की ओर से लाइफटाइम ह्यूमेनिटी अवार्ड प्रदान किया जाएगा।
22 मई को संयुक्त राज्य अमरीका के कैलिफोर्निया स्थित सांता बारबरा में आयोजित किए जाने वाले एक विशेष समारोह में मेहता को यह सम्मान प्रदान किया जाएगा।
सांता बारबरा के न्यू विक्टोरिया थियेटर में यह समारोह आयोजित किया जाएगा और पुरस्कार प्रदान करने के साथ-साथ हाउ के आयोजकों द्वारा एसबीएचएस- एमएडी एकेडमी के स्टूडेंट्स द्वारा तैयार की गई ब्रेथ टेकिंग डॉक्यूमेंट्री फ्लोरेंसिया भी रिलीज की जाएगी।
यह डॉक्यूमेंट्री जयपुर में उस समय शूट की गई थी, जब हाउ टीम द्वारा इसके डायरेक्टर जॉन मुलेन के नेतृत्व में 16 वर्षीय मोजाम्बिक महिला फ्लोरेंसिया को एक कृत्रिम पैर लगाने के लिए जयपुर लाया गया था।
हाउ इंटरनेशनल के सह-निदेशक डगलस बोमन ने बताया कि फ्लोरेंसिया ने मोजाम्बिक में अपने गांव में हुए एक बारूदी सुरंग विस्फोट में एक पैर खो दिया था और फिर पैर को काटना पड़ा था। लेकिन हाउ ने यह देखा और फ्लोरेंसिया को जयपुर फुट के जयपुर सेंटर पर लाकरकृत्रिम अंग लगाया गया।
अब उसने अपनी गतिशीलता एवं गरिमा के साथ फिर से चलना शुरू कर दिया है। एमएडी एकेडमी के स्टूडेंट्स ने फ्लोरेंसिया के जयपुर फुट लगाने से पूर्व एवं बाद यह डॉक्यूमेंट्री तैयार की थी।
इतना ही नहीं इन छात्रों ने फ्लोरेंसिया को उसके गांव मोजाम्बिक में भी फॉलो किया था जहां उसके जयपुर फुट लगा हुआ देखकर आश्चर्यचकित ग्रामीणों ने गर्मजोशी से फ्लोरेंसिया का स्वागत किया था।
हाउ इंटरनेषनल के डायरेक्टर जॉन मुलेन ने बताया कि हमनें जयपुर फुट के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं और हम मोजाम्बिक के 10,000 से अधिक उन विकलांग लोगों को कृत्रिम अंग लगाने के लिए साथ मिलकर काम करेंगे, जिन्होंने बारूदी सुरंग विस्फोट या अन्य कारणों से अपने अंग खो दिए हैं।
जयपुर फुट और विकलांगों के पुनर्वास के लिए काम करने वाले एनजीओ हाउ इंटरनेषनल की ओर से मोजाम्बिक में एक बार फिर संयुक्त रूप से एक शिविर लगाया जाएगा, जिसमें विकलांगों को निशुल्क जयपुर फुट लगाया जाएगा।