Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
भैरवनाथ महोत्सव में उमड़ी भीड़, कुमार शानू के गीतों पर झूमते रहे श्रोता - Sabguru News
Home India City News भैरवनाथ महोत्सव में उमड़ी भीड़, कुमार शानू के गीतों पर झूमते रहे श्रोता

भैरवनाथ महोत्सव में उमड़ी भीड़, कुमार शानू के गीतों पर झूमते रहे श्रोता

0
भैरवनाथ महोत्सव में उमड़ी भीड़, कुमार शानू के गीतों पर झूमते रहे श्रोता
kumar sanu live concert in Bhairavnath Mahotsav at Chandankyari
kumar sanu live concert in Bhairavnath Mahotsav at Chandankyari
kumar sanu live concert in Bhairavnath Mahotsav at Chandankyari

बोकारो। चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत बाबा भैरवनाथ धाम में आयोजित भैरव महोत्सव में लोगों की आपार भीड़ उमड़ रही है। महोत्सव के दूसरे दिन रविवार शाम आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में देर रात तक लगभग 25 हजार से अधिक श्रोता प्रख्यात गायक कुमार शानू के गीतों पर झूमते रहे।

कुमार शानू ने ‘सांसों की जरूरत है जैसे, जिन्दगी के लिए…’, ‘चुरा के दिल मेरा…, मेरा दिल भी कितना पागल है…’, जैसे सुपरहिट गाने गाकर श्रोताओं का मन मोह लिया।

कुमार शानू के आने से पूर्व विप्लव और तनुष्का ने समां बांधे रखा और जैसे ही कुमार शानू मंच पर आये, पूरा आकाश तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इससे पहले पार्श्वगायक कैलाश खेर ने एक से एक सुपरहिट गीत गाकर लोगों का दिल जीता था।

दिव्यांगों की प्रस्तुतियों ने मन मोहा

इसके पूर्व देश-विदेश में अपना जल्वा बिखेर चुकी दिव्यांगों की टीम ने ह्वीलचेयर और बैशाखी के सहारे एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। महामृत्युंजय देवाधिदेव भोलेनाथ के नटराज स्वरूप के साथ-साथ श्रीमद्भगवतगीता और योगासन पर भी इस टीम की उत्कृष्ट प्रस्तुति रही।

इस टीम के सभी कलाकारों को मंत्री अमर बाउरी के साथ-साथ बोकारो के विधायक बिरंची नारायण, उपायुक्त राय महिमापत रे, एसपी वाईएस रमेश सहित अन्य अधिकारियों ने पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया।

ड्रोन कैमरे से होती रही निगरानी

इजरी नदी के किनारे खुले आसमान के नीचे आयोजित भैरवनाथ महोत्सव की निगरानी में वैसे तो जगह-जगह कैमरे लगे थे, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित इस कार्यक्रम की विशेष निगरानी ड्रोन कैमरे से भी होती रही, जिसे देखकर लोग आश्चर्यचकित से रहे। कार्यक्रम के दौरान चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।