सूरत। सूरत डीआरआई की टीम ने मगंलवार को अंकलेश्वर आईसीडी में जांच करते हुए विदेश से युअल ऑइल के नाम पर आयात किए गए 8.62 लाख हाई-स्पीड डीजल के 39 कन्टेनर जब्त किए।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर को सूरत डीआरआई के अधिकारियों ने अंकलेश्वर के आईसीडी में शक के आधार पर ऑइल से भरे 39 कन्टेनर्स की जांच की। जांच के दौरान इनमे 4.57 करोड़ रुपए का 733 मैट्रिक टन(8.62 लाख लीटर) हाई-स्पीड ऑइल निकला।
जबकि आयात करने वाले ने इन कन्टेनर्स मे यूअल ऑइल होने की जानकारी दी थी। नियम के अनुसार हाई-स्पीड डीजल केवल ऑइल कंपनियां ही आयात कर सकती हैं और इन पर 18से 20 रुपए की ड्यूटी चुकानी पड़ती है।
जबकि यहां पर गलत जानकारी देकर आयात करने वाले नियम तोडऩे के साथ ड्यूटी भी बचा रहे थे। डीआरआई को शक है कि आयात करने के बाद हाई-स्पीड डीजल दिल्ली और राजस्थान के स्थानीय बाजार मे बेच दिया जाता था।
इस मामले में डीआरआई ने आगे की जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि सूरत डीआरआई ने गत महीने ही सूरत सेज की एक यूनिट द्वारा सुपारी आयात कर निर्यात करने के बजाय स्थानीय बाजार में ही बेच देने के घोटाले का पर्दाफाश किया था।